मंडी, 04 जनवरी। मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत वीरवार को डाइट मंडी में स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें डाइट के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए और नारा लेखन किया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत डाइट मंडी सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया। जिसमें डाइट के विद्यार्थियों ने सेल्फियां लीं। उन्होंने सशक्त प्रजातंत्र के निर्माणसुनिश्चित करने के लिए सभी मतदाताओं से अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान सह नोडल अधिकारी एवं सदस्य स्वीप कोर कमेटी सुरज मणि, राजकीय महाविद्यालय मंडी एनएसएस वालंटियर रूप सिंह ठाकुर, डाइट की प्रिंसिपल सरिता शर्मा, स्वीप के नोडल अधिकारी करमचंद ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में प्राप्त मताधिकार के बारे में जानकारी दी। स्वीप कार्यक्रम के तहत समूह गान व अन्य प्रस्तुतियों भी आयोजित की गई। डायट की अध्यापिका कृष्णा ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए तैयार किया गया एक गाना भी प्रस्तुत किया। इस गाने की सभी ने सराहना करते हुए कहा कि यह गाना युवा मतदाताओं को काफी प्रोत्साहित कर सकता है।