गढ़शंकर: कोरोना महामारी के दौरान डाकघर गढ़शंकर में आधार सेवा केंद्र बंद कर दिया गया था। जिसे सीनियर सुपरिटेंडेंट होशियारपुर सीवी गोकल के दिशा निर्देशों पर व एएसपीओ गढ़शंकर तेजिंद्र पाल सिंह ढिल्लों के प्रत्यनों से दोबारा शुरू कर दिया गया। यह जानकारी देते हुए सब पोसट मास्टर गढ़शंकर ने जरनैल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आधार सेवा केंद्र में स्टाफ की पक्के तौर पर तैनाती कर दी गई। रोजाना सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक सुवह दस से दो वजे तक खुलेगा और अगर समय बढ़ाने की अवश्यकता हुई तो उन्हें भविष्य में समय बढ़ा दिया जाएगा। आधार केंद्र में नए आधार कार्ड विना किसी फीस के बनाए जाएगे और पुराने सरकार दुारा निधार्रित फीस लेकर अपडेट किए जाएगे।
डाकघर गढ़शंकर में आधार सेवा केंद दोबारा शुरू
Oct 29, 2021