डिजिटल लाइब्रेरी में पांच दिवसीय ‘क्रिएटिव राइटिंग वर्कशॉप’ का समापन : बच्चों की प्रतिभा निखारने का हब बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर: कोमल मित्तल

by

होशियारपुर, 23 जून: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर एक शिक्षण केंद्र बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने का केंद्र बनेगा और यहां लगातार रचनात्मक एवं नवोन्मेषी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। वे आज पुस्तकालय में जिला लिटरेरी सुसाईटी के सहयोग से आयोजित 5 दिवसीय ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला’ के समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध लेखक और जिला लिटरेरी सोसायटी के मुख्य संरक्षक खुशवंत सिंह, अध्यक्ष सना के गुप्ता, सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज, सचिव रेड क्रॉस मंगेश सूद और कैरियर काउंसलर आदित्य राणा भी उपस्थित थे। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा उनका फीडबैक भी लिया गया।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि होशियारपुर में अपनी तरह की पहली इस 5 दिवसीय ‘क्रिएटिव राइटिंग वर्कशॉप’ में रोजाना दो घंटे की क्लास आयोजित की गई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों के लेखन कौशल में सुधार किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन रचनात्मक लेखन की शुरुआत की गयी. इसी तरह, दूसरे दिन सम्मोहक पात्रों को तैयार करना और सेटिंग्स बनाना था, तीसरे दिन कहानी संरचना और कहानी कहने की तकनीकें थीं, चौथे दिन विभिन्न लेखन शैलियों और शैलियों की खोज करना था और पांचवां दिन संपादन और प्रतिक्रिया सत्र था। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 34 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
कोमल मित्तल ने बताया कि 21 जुलाई को अशोका यूनिवर्सिटी सोनीपत डिजिटल लाइब्रेरी में एक विशेष करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करायी जायेगी।

चित्र परिचय:
डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर में ‘क्रिएटिव राइटिंग वर्कशॉप’ के प्रतिभागियों को सम्मानित करतीं डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल। जिला साहित्य समिति के मुख्य संरक्षक खुशवंत सिंह, अध्यक्ष सना के. गुप्ता एवं अन्य।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले तूफान आएगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर – राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भी दे चुके पर्यटन करार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। अब भारतीय जनता पार्टी के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने की...
article-image
पंजाब , समाचार

मिशन रोज़गार :520 क्लर्क-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटरों को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नियुक्ति पत्र सौंपे

चंडीगढ़ : मिशन रोज़गार के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहां चंडीगढ़ में सहकारिता विभाग में 520 नवनियुक्त क्लर्क-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।नवनियुक्त आरक्षियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा...
article-image
पंजाब

उपभोक्ताओं को मानकीकरण, हॉलमार्किंग और आई.एस.आई मार्क उत्पादों के बारे में किया शिक्षित

होशियारपुर, 10 अगस्त:  सामाजिक विकास के लिए प्रयासरत एक सामाजिक सेवा संगठन बैपटिस्ट चैरिटेबल सोसाइटी, पंजाब ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) शाखा कार्यालय चंडीगढ़ के सहयोग से बीआईएस गतिविधियों पर जिला परिषद बैठक हॉल,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जगदीश भोला समेत 17 लोगों को सजा, पत्नी और ससुर को भी हुई सजा : मामले में कुल 23 आरोपी थे। इसमें से चार की मृत्यु हो चुकी, ड्रग तस्करी से जुड़ा मनी लांडरिंग का था मामला,

चंडीगढ़ : इंटरनेशनल ड्रग तस्करी (6000 करोड़ रुपए की) से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी की विशेष अदालत ने पंजाब पुलिस के बर्खास्त डीएसपी जगदीश भोला समेत 17 लोगों को दोषी ठहराते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!