होशियारपुर, 23 जून: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर एक शिक्षण केंद्र बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने का केंद्र बनेगा और यहां लगातार रचनात्मक एवं नवोन्मेषी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। वे आज पुस्तकालय में जिला लिटरेरी सुसाईटी के सहयोग से आयोजित 5 दिवसीय ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला’ के समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध लेखक और जिला लिटरेरी सोसायटी के मुख्य संरक्षक खुशवंत सिंह, अध्यक्ष सना के गुप्ता, सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज, सचिव रेड क्रॉस मंगेश सूद और कैरियर काउंसलर आदित्य राणा भी उपस्थित थे। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा उनका फीडबैक भी लिया गया।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि होशियारपुर में अपनी तरह की पहली इस 5 दिवसीय ‘क्रिएटिव राइटिंग वर्कशॉप’ में रोजाना दो घंटे की क्लास आयोजित की गई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों के लेखन कौशल में सुधार किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन रचनात्मक लेखन की शुरुआत की गयी. इसी तरह, दूसरे दिन सम्मोहक पात्रों को तैयार करना और सेटिंग्स बनाना था, तीसरे दिन कहानी संरचना और कहानी कहने की तकनीकें थीं, चौथे दिन विभिन्न लेखन शैलियों और शैलियों की खोज करना था और पांचवां दिन संपादन और प्रतिक्रिया सत्र था। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 34 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
कोमल मित्तल ने बताया कि 21 जुलाई को अशोका यूनिवर्सिटी सोनीपत डिजिटल लाइब्रेरी में एक विशेष करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करायी जायेगी।
चित्र परिचय:
डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर में ‘क्रिएटिव राइटिंग वर्कशॉप’ के प्रतिभागियों को सम्मानित करतीं डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल। जिला साहित्य समिति के मुख्य संरक्षक खुशवंत सिंह, अध्यक्ष सना के. गुप्ता एवं अन्य।