गढ़शंकर : विधायक और डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी के नेतृत्व में गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी सरदार ईशर सिंह बेदी की पोत्री व महिला नेत्री वरिंदर कौर चेयरपर्सन स्टेट फरीडम फाइटर सक्सैसर आर्गेनाइजेशन और अध्यक्ष राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी फाउंडेशन ऑफ इंडिया आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस वक्त उनके पति कुलदीप कुमार भी उनके साथ मौजूद थे। श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि वरिंदर कौर लंबे समय से समाज सेवा का काम कर रही हैं और हमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करने पर गर्व है। महिला नेता वरिंदर कौर ने कहा कि डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी द्वारा हलके में निष्पक्षता से किए जा रहे विकास कार्यों के कारण वह आप में शामिल हुई हैं।
डिप्टी स्पीकर रौड़ी के नेतृत्व में स्टेट फरीडम फाइटर सक्सैसर आर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन वरिंदर कौर आप में शामिल
Jan 30, 2024