डिप्टी स्पीकर रौढ़ी ने 11.79 करोड़ रुपए की लागत से माहिलपुर में पानी व सीवरेज के प्रोजैक्ट की करवाई शुरुआत : गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र की हर समस्या का समयबद्ध तरीके से किया जाएगा निपटारा

by

होशियारपुर, 29 फरवरी :   डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने कहा कि विधान सभा गढ़शंकर की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है और लोगों की हर मांग को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। वे आज माहिलपुर में 11.79 करोड़ रुपए की लागत से पानी व सीवरेज डालने संबंधी कार्य की शुरुआत करने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल, पंजाब गौ सेवा आयोग के सदस्य जसपाल चेची भी मौजूद थे।

    डिप्टी स्पीकर ने बताया कि उक्त कार्य में 4.54 करोड़ रुपए की लागत से मेन सीवर व पंपिंग स्टेशन, 5.90 करोड़ रुपए की लागत से 3 एम.एल.डी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व 1.39 करोड़ रुपए की लागत से पीने वाले पानी की पाइपें बिछाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाके में पीने वाले पानी की समस्या का समाधान करने के लिए दो ट्यूबवेल लगाने का कार्य चल रहा है, जिसके चलने के बाद लोगों की पीने वाले पानी व सीवरेज की समस्या का समाधान हो जाएगा जो कि इलाके की काफी लंबे समय से मांग थी। इस दौरान उन्होंने लंगेरी रोड के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करवाई।

    जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने कहा कि वर्तमान में पंजाब में मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार है जो कि हमेशा लोगों की बीच रहकर काम करती है और लोगों की हर समस्या को पहल के आधार पर हल कर रही है। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र की सभी सड़कों का कार्य पहल के आधार पर करवाया जा रहा है जो कि प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी है वहीं 40 हजार से ज्यादा लोगों को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी है, जिससे लोगों का सरकार के प्रति और ज्यादा विश्वास बढ़ा है।

    इस मौके पर डिप्टी स्पीकर के ओ.एस.डी. चरनजीत सिंह चन्नी, नायब तहसीलदार विजय कुमार, वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के एक्सीयन अरविंद मेहता, कार्यकारी अधिकारी माहिलपुर राजीव सरीन,  एस.डी.ई सुशील बांसल, जे.ई अमनदीप सिंह, तरुण अरोड़ा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विधानसभा में खोली अवैध खनन की परतें खनन मंत्री हरजोत बैंस ने

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में अवैध माइनिंग पर जमकर हुई बहस के उपरांत वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने स्पष्ट कर दिया है कि विपक्षी नेता लोग जितने मर्जी धरने लगा ले। जिसने भी करप्शन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार को बड़ा झटका : हाई कोर्ट ने CPS को हटाने के आदेश, बंद होंगी सरकारी सुविधाएं

एएम नाथ। शिमला  :  हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हिमाचल सरकार के सभी 6 सीपीएस को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कोर्ट ने आदेश सुनाया कि...
article-image
पंजाब

चेयरमैन संदीप सैनी ने डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कड़े शब्दों में की निंदा

-बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर हमारे प्रेरणा स्रोत- चेयरमैन संदीप सैनी होशियारपुर / दलजीत अजनोहा :  पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) के चेयरमैन संदीप सैनी ने डा. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन के लिए कुलदीप सिंह पठानिया आस्ट्रेलिया रवाना

न्यूजीलैंड, जापान व दक्षिण कोरिया भी जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आस्ट्रेलिया  के सिडनी शहर में 5 से 8 नवम्बऱ, 2024 तक आयोजित होने वाले 67वें...
Translate »
error: Content is protected !!