गढ़शंकर। बीत इलाके के गावं अचलपुर में हर वर्ष लगते एतिहासिक व विरासती मेले छिंज छराहा दी में बीत भलाई कमेटी व बापू कुंभ दास स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे सभ्याचारक व खेल मेले का पोस्टर विधानसभा स्पीकर जै किशन सिंह रौड़ी द्वारा किया गया। इस दौरान रौड़ी ने कहा कि मेले किसी भी कार्य के लिए विशेश महत्तव रखते हैं। मेला छिंज छराहा दी बीत, कंडी क्षेत्र के लोगों की विरासती निशानी व सभ्याचारक सरमाय है। जिसे संभालने के लिए पंजाब सरकार सदैव तत्पर है। इस दौरान उन्होंने बीत भलाई कमेटी, बापू कुंभ दास स्पोर्ट्स क्लब व क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। बता दें कि 20 नवंबर को उद्घाटनी समारोह पर डिप्टी स्पीकर बतौर मुख्य मेहमान शिकस्त करेंगे। मौके पर बलवीर सिंह, नरिंदर सिंह, फूमण सिंह, गुरचैन राम, सुरिदंर कुमार, जसपाल, सोढी हरमा, सतपाल धंजल, तीर्थ सिंह मान आदि मौजूद रहे।
डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने चार दिवसीय सभ्याचारक व खेल मेले का पोस्टर किया जारी
Nov 18, 2022