गढ़शंकर, 15 दिसम्बर : विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर से विधायक तथा पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी द्वारा आज हलके के गांव डघाम के सरकारी हाई स्कूल सरकारी तथा प्राइमरी स्कूल का दौरा किया। इस मौके उन्होंने स्टाफ से भेंट कर स्कूल की समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली में सुधार हेतु गंभीर है। उन्होंने विश्वास दिलाया स्कूल की सभी जरूरतों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस मौके स्टाफ द्वारा स्कूल की जरुरतों संबंधी एक ज्ञापन भी श्री रौड़ी को सौंपा गया। इस अवसर पर गांव डघाम के पंचायत सदस्य जस्सी सहित हाई स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती नवदीप सहगल, प्राइमरी स्कूल प्रभारी बलजीत सिंह, मा. हरदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, वरिंदर कौर, सुदेश बाला, हरकमल सिंह, मैडम रीना व अन्य उपस्थित थे।