चंडीगढ़ : केंद्र सरकार ने डीएपी खाद के रेट बढ़ा दिए हैं। अगले सीजन से किसानों को डीएपी खाद 150 रुपए महंगी मिलेगी। पंजाब में पहले 1200 थी तो अब कीमत 1,350 रुपए हो गई है। किसानों ने इसका कड़ा विरोध किया है। किसान नेता डाक्टर हरविंदर सिंह बाठ ने इसका कड़ा विरोध करते कहा डीएपी की बढ़ाई कीमत सरकार तुरंत वापिस ले। उन्हींनो ने कहा कि जितनी कीमत फसल की बढ़ाई जाती है। वह बहुत कम है । सरकार तुरंत सभी फसलो का एमएसपी स्वामीनाथन कि रिपोर्ट के मुगबिक तय करे। उन्हींनो कहा कि अनाज का दाम 2.5% बढ़ता है तो खाद व दवाईओ का 25% रक बढ़ा दिया जाता है। डीज़ल का दाम पहले जी बढता जा रहा है। पहले ही कर्ज में डूब चुके किसान के लिए यह नई समस्या खड़ी हो गई है।
केंद्र सरकार का कीमत बढ़ाने के पीछे का तर्क :
केंद्र सरकार की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में रेट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है।