गढ़शंकर, 5 सितम्बर : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में प्रिंसिपल डॉ. कमलइंदर कौर के नेतृत्व में अध्यापक दिवस उत्साह से मनाया गया. इस दौरान विभिन्न छात्राओं ने अध्यापक दिवस की महत्ता बताते अपने अध्यापकों की प्रशंसा की। इस मौके कॉलेज कमेटी अध्यक्ष वी.पी. बेदी ने अध्यापकों को विद्यार्थियों का शानदार भविष्य निर्माण में योगदान डालने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल डॉ. कमलइंद्र कौर ने अपने तजुर्बे सांझे करते कहा कि हमें हर समय जहां हो सके शिक्षा ग्रहण करने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को अध्यापक दिवस की बधाई दी। इस मौके डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि भेंट की गई और केक काटकर अध्यापक दिवस मनाया गया।