गढ़शंकर, 14 अक्तूबर : विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए परिणामों में डीएवी कॉलेज फार गर्ल्स गढ़शंकर का बी.ए. चौथे सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। कॉलेज की छात्रा दिया पुत्री दविंदर सिंह ने 316 अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गुरविंदर कौर पुत्री दिलबाग सिंह ने 315 अंक लेकर कर द्वितीय तथा रीया पुत्री दविंदर सिंह ने 311 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कॉलेज प्रिंसिपल कमल इंद्र कौर ने शानदार परिणाम का श्रेय मेहनती छात्राओं, अध्यापकों तथा उनके अभिभावकों को देते बधाई दी। कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष श्री बी.पी. बेदी ने कालेज के परिणाम पर खुशी प्रकट करते छात्राओं को बधाई दी आगे से और मेहनत करने के लिए प्रेरित करते उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फोटो : बी.ए. फैशन चौथे सेमेस्टर के परिणाम में प्रथम स्थानों पर रही कॉलेज की मेधावी छात्राएं।