गढ़शंकर : माननीय इलेक्शन कमिशन की हिदायतों अनुसार डीएवी कालेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में ऐथीकल वोटिंग विषय पर स्लोगन राइटिंग के मुकाबले करवाए गए जिसमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके प्रो. सुलिंद्र पाल नोडल अधिकारी तथा प्रिंसिपल श्रीमती कमल इंदर कौर ने मत के सही प्रयोग करने संबंधी प्रेरित किया तथा इस मुकाबले में भाग लेने वाली छात्राओं को विशेष रुप से प्रोत्साहित किया।