गढ़शंकर : शानदार सेवाओं के लिए डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख को सपीकर कुलतार सिंह संधवां व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डीएसपी दलजीत सिंह खख को 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति मैडल के साथ और 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दुारा आऊटस्टैडिग डिवोशन टू डयुटी के मैडल के साथ सम्मानित किया था। जिसके चलते आज गढ़शंकर आए सपीकर कुलतार सिंह संधवां व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी दुारा विशेष तौर पर सम्मानित करते हुए डीएसपी दलजीत सिंह खख की डयूटी प्रति सर्मपण व शानादार काम करने की सराहना की और कहा कि हमें आशा है कि आने वाले समय भी डीएसपी दलजीत सिंह खख अपनी डयुटी प्रति सर्मपण के साथ लोगो को इंसाफ दिलाने में अहम भूमिका अदा करेगें।
डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख का सम्मान :सपीकर संधवां व डिप्टी सपीकर रोड़ी ने शानदार सेवाओं के लिए डीएसपी खख को किया सम्मानित
Feb 13, 2023