शिमला : हिमाचल प्रदेश में डीजल महंगा हो गया है। सुक्खू सरकार ने नए मंत्री बनाने के साथ ही प्रदेश के लोगों को महंगाई का झटका भी दिया। प्रदेश में डीजल पर VAT को बढ़ाया गया। इससे प्रदेश में डीजल के दाम 83 की जगह 86 रुपए से ऊपर पहुंच गए। नई अधिसूचना के अनुसार, अब डीजल 3.01 प्रति लीटर महंगा हो गया है।
वहीं, BJP ने कांग्रेस सरकार पर डीजल पर वैट बढ़ाने को लेकर हमला बोला हैं। पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आम जनता पर बोझ डाल दिया। इससे महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी। जिसे जनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उनका कहना है कि सीएम को ये आदेश तुरंत वापस लेने चाहिए।
वैट अधिनियम 2005 के तहत दरों में संशोधन करते हुए राज्यपाल की ओर से नई अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना शनिवार देर रात को तुरंत प्रभाव से लागू हो गई। अब जाे डीजल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 83 रुपए के आसपास मिल रहा था, वह अब 86 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
इस तरह से लगाया गया VAT
कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ा दिया है। डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपए लगने वाले वैट को बढ़ाकर 7.40 रुपए कर दिया। शिमला में डीजल 83.16 रुपए प्रति लीटर से अब 86.17 रुपए प्रति लीटर हो गया।