गढ़शंकर: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट शाखा गढ़शंकर द्वारा देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले का जन्म दिन ” सार्वजनिक शिक्षा व चुनौतियां ” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया जिसकी अध्यक्षता डीटीएफ प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार, मैडम इंद्रजीत कौर व मैडम खुशविंदर कौर ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. बिक्कर सिंह व सेवानिवृत्त बीपीईओ बलवीर सिंह खानपुरी ने सावित्री बाई फुले के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि ज्योतिबाई फुले, बीबी सावित्री बाई फूले और बीबी फातमा शेख जैसी सख्शियतों के अविस्मरणीय प्रयासों के कारण दबे कुचले समाज खासकर महिलाओं को शिक्षा का अधिकार मिला है। इन महापुरुषों ने मानव जीवन को जीने लायक बनाया है। इस मौके पर डीटीएएफ नेता मुकेश कुमार और खुशविंदर कौर ने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर निरंतर समानता और लूट-मुक्त समाज बनाने के लिए संघर्ष की और बढ़ना चाहिये। इस समय डीटीएएफ नेता सतपाल कलेर, मनजीत बंगा, जरनैल सिंह, विनय कुमार, प्रियंका भाटिया, संजीव कुमार पीटीआई, नरिंदर कुमार, किसान नेता हरमेश ढेसी, कुलविंदर चाहल, पेंशनर नेता हंसराज, रिटायर्ड मुख्य प्रबंधक हरदेव राय व गुरमेल सिंह भी शामिल हुए। अंत में शिक्षक नेता मैडम इंद्रजीत कौर ने विचार मंथन सत्र में भाग लेने वाले सभी नेताओं का धन्यवाद किया।