डीसी संदीप हंस को मिला : पंजाब भट्ठा, खेत मजदूर (रुलर) जरनल यूनियन शिष्टमंडल यूनियन के पंजाब प्रधान डा. अमरनाथ बस्सी की अगुवाई में

by

होशियारपुर।  पंजाब भट्ठा, खेत मजदूर (रुलर) जरनल यूनियन का एक शिष्टमंडल यूनियन के पंजाब प्रधान डा. अमरनाथ बस्सी की अगुवाई में होशियारपुर के डीसी संदीप हंस को मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने विभिन्न वर्ग के मजदूरों को आने वाली परेशानियों से अवगत कराया। डा. अमरनाथ बस्सी ने इस दौरान बताया कि यूनियन भट्ठों, शैलरों, घरों, ढाबों, होटलों, स्वीट्स शाप व करियाना स्टोर में काम कर रहे मजदूरों का सर्वे करने जा रही है। इस सर्वे का मुख्य मकसद यह पता लगाना है कि क्या एक्ट १९४८ के तहत २०१२ में न्यूनतम वेतन के जारी किए सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर मजदूरों को वेतन दिया जा रहा है कि नहीं। क्योंकि देखने में आया कि अभी भी लोग मजदूरों से मानवता वाला व्यवहार न करते उनके साथ धक्केशाही करते हैं। मजदूरों का शोषण किया जाता है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने इस दौरान डीसी को दिए मांग पत्र में यह अपील की कि सर्वे के दौरान यदि कोई परेशानी आती है यां कई अडचन डालने की कोशिश करता है तो उसे दूर करने के लिए प्रशासन यूनियन की मदद करे ताकि सर्वे सही ढंग से हो सके। उन्होंने बताया कि यह सर्वे ३१-१०-२-२२ को शुरु किया जाएगा जो ३०-०६-२०२३ तक समाप्त होगा। इस दौरान यूनियन की मदद के लिए डीसी गढ़शंकर, दसूहा, मुकेरियां, होशियारपुर के एसडीएम, तहसीलों के उपमंडल मैजिस्ट्ररेट, एसएसपी होशियारपुर व जिला के डीएसपी व सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी करें। ताकि समयनुसार मौके पर जो भी अधिकारी हो यूनियन इस सर्वे में मदद ले सके। डा. बस्सी ने बताया कि सर्वे के बाद यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी ताकि मजदूरों की सही स्थिति का पता चल सके। यदि कोई कमी पाई गई तो प्रशासन से मजदूरों के हकों के लिए कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। डीसी संदीप हंस ने डा. बस्सी को सर्वे के दौरान हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके उनके साथ यूनियन की महासचिव बलविदंर कौर भट्टी, यूनियन महासचिव सुरजीत नाहर, मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पूर्व डिप्टी सीएम ओ.पी. सोनी को जान से मारने की धमकी

अमृतसर : पंजाब के पूर्व डिप्टी सी.एम. ओपी सोनी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बाबत अमृतसर पुलिस ने आज एक और मामला दर्ज किया है। अमृतसर पुलिस ने इसकी पुष्टि...
article-image
पंजाब

जनरल वर्ग के प्रति उपेक्षा बरत रही है आप सरकार : सतीश कुमार सोनी

गढ़शंकार।  पंजाब सरकार की तरफ से आम जनता को बुनियादी सुविधाएं देने की बजाए जो पिछली सरकारों की तरह फ्री बिजली एवं फ्री आटा देने का फार्मुला अपनाया जा रहा है, वह निंदनीय है।...
article-image
पंजाब

Due to Khanna’s Efforts

Hoshiarpur/ June 19 /Daljeet Ajnoha : Due to the dedicated efforts of former BJP MP Avinash Rai Khanna and the effective foreign policy of the Indian Government, Harmesh Lal—a resident of Siparian village in...
Translate »
error: Content is protected !!