होशियारपुर। पंजाब भट्ठा, खेत मजदूर (रुलर) जरनल यूनियन का एक शिष्टमंडल यूनियन के पंजाब प्रधान डा. अमरनाथ बस्सी की अगुवाई में होशियारपुर के डीसी संदीप हंस को मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने विभिन्न वर्ग के मजदूरों को आने वाली परेशानियों से अवगत कराया। डा. अमरनाथ बस्सी ने इस दौरान बताया कि यूनियन भट्ठों, शैलरों, घरों, ढाबों, होटलों, स्वीट्स शाप व करियाना स्टोर में काम कर रहे मजदूरों का सर्वे करने जा रही है। इस सर्वे का मुख्य मकसद यह पता लगाना है कि क्या एक्ट १९४८ के तहत २०१२ में न्यूनतम वेतन के जारी किए सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर मजदूरों को वेतन दिया जा रहा है कि नहीं। क्योंकि देखने में आया कि अभी भी लोग मजदूरों से मानवता वाला व्यवहार न करते उनके साथ धक्केशाही करते हैं। मजदूरों का शोषण किया जाता है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने इस दौरान डीसी को दिए मांग पत्र में यह अपील की कि सर्वे के दौरान यदि कोई परेशानी आती है यां कई अडचन डालने की कोशिश करता है तो उसे दूर करने के लिए प्रशासन यूनियन की मदद करे ताकि सर्वे सही ढंग से हो सके। उन्होंने बताया कि यह सर्वे ३१-१०-२-२२ को शुरु किया जाएगा जो ३०-०६-२०२३ तक समाप्त होगा। इस दौरान यूनियन की मदद के लिए डीसी गढ़शंकर, दसूहा, मुकेरियां, होशियारपुर के एसडीएम, तहसीलों के उपमंडल मैजिस्ट्ररेट, एसएसपी होशियारपुर व जिला के डीएसपी व सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी करें। ताकि समयनुसार मौके पर जो भी अधिकारी हो यूनियन इस सर्वे में मदद ले सके। डा. बस्सी ने बताया कि सर्वे के बाद यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी ताकि मजदूरों की सही स्थिति का पता चल सके। यदि कोई कमी पाई गई तो प्रशासन से मजदूरों के हकों के लिए कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। डीसी संदीप हंस ने डा. बस्सी को सर्वे के दौरान हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके उनके साथ यूनियन की महासचिव बलविदंर कौर भट्टी, यूनियन महासचिव सुरजीत नाहर, मौजूद रहे।
डीसी संदीप हंस को मिला : पंजाब भट्ठा, खेत मजदूर (रुलर) जरनल यूनियन शिष्टमंडल यूनियन के पंजाब प्रधान डा. अमरनाथ बस्सी की अगुवाई में
Oct 19, 2022