डी-फार्मेसी में फर्जी तरीके से एडमिशन और डिग्री जारी करने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

by

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज पंजाब राज्य फार्मेसी काउंसिल (पीएसपीसी) के रजिस्ट्रारों और अधिकारियों की मिलीभगत से अयोग्य उम्मीदवारों को डी-फार्मेसी की डिग्री देने और जारी करने के आरोप में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में, सतर्कता ब्यूरो ने पहले ही पीएसपीसी पर निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले अयोग्य छात्रों को प्रवेश, पंजीकरण और डी-फार्मेसी लाइसेंस जारी करने में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। के पूर्व रजिस्ट्रार व अधिकारियों पर एफआइआर क्रमांक 17 दिनांक 8.12.2023 आई.पी.सी. विजिलेंस ब्यूरो के लुधियाना थाने में धारा 420, 465, 466, 468, 120-बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आज गिरफ्तार किए गए लोगों में आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, बठिंडा के मालिक गुरप्रीत सिंह गिल और बरनाला के लाला लाजपत राय कॉलेज के प्रिंसिपल सरबजीत सिंह बराड़ शामिल हैं। वर्ष 2013 में जिला सहाना में प्रिंसिपल थे आर.एस. रामकोडी और बलजिंदर सिंह बाजवा, 2011 में लाला लाजपत कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मोगा के प्रिंसिपल। इस मामले में विजीलैंस पी.एस.पी.सी. पूर्व रजिस्ट्रार ने लगाया परवीन कुमार भारद्वाज और डाॅ. तेजवीर सिंह और अधीक्षक अशोक कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा इस मामले में 9 फार्मासिस्टों को भी नामजद कर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच के दौरान आई.पी.सी. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 409, 467 और 7, 7-ए, 8, 13(1) सहित 13(2) को भी शामिल किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि डी-फार्मेसी संस्थानों में खाली सीटों को भरने के लिए निजी कॉलेजों के मालिकों ने उक्त रजिस्ट्रार और पीएसपीसी से कहा है। राज्य के अधिकारियों की मिलीभगत से अन्य राज्यों के छात्रों से अनिवार्य माइग्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त किए बिना भारी रिश्वत लेकर उन्हें प्रवेश दिया गया। इसके अलावा, कई छात्रों ने निजी तौर पर डी-फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए मेडिकल या गैर-मेडिकल स्ट्रीम में आवश्यक 10+2 शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण की है, जबकि इसके लिए नियमित कक्षाएं और विज्ञान प्रैक्टिकल करते हुए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इन कर्मचारियों ने निजी फार्मेसी कॉलेजों के मालिकों/प्रिंसिपलों को विभिन्न संस्थानों से 10+2 और डी-फार्मेसी और पीएसपीसी के फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। से फर्जी पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने के लिए रिश्वत लेने में शामिल पाया गया।

उन्होंने आगे बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है ताकि पी.एस.पी.सी. अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और क्लर्कों के साथ ही निजी कॉलेजों से जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच हो सकती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब का पानी पंजाब के लिए है और रहेगा : सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र

चंडीगढ़।  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के नायब सैनी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब के हिस्से का पानी हरियाणा को देने का कोई आश्वासन नहीं दिया...
article-image
पंजाब

शिक्षा मंत्री का कंप्यूटर अध्यापकों संबंधी ऐलान पर खरे न उतरना निंदा योग्य-डीटीएफ

कंप्यूटर अध्यापकों पर पे-कमिशन, सर्विस नियम वव भागी मरजिंग लागू करने की मांग गढ़शंकर। डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस द्वारा कंप्यूटर अध्यापकों की दीवाली के दौरान मांगे पूरा करने...
article-image
पंजाब

कार से 2 कोरड़ 13 लाख रुपए कैश बरामद, रिपोर्ट दर्ज :  बड़ी रकम को लेकर परिवार के पास कोई नहीं था दस्तावेज 

खन्ना :   खन्ना पुलिस ने एक गाड़ी से करोड़ों रुपए बरामद किए हैं। नेशनल हाईवे पर प्रिसटाइन मॉल के पास लगाए गए नाके पर पुलिस ने एक कार से 2 कोरड़ 13 लाख रुपए...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कानून व्यवस्था का पंजाब में निकला जनाजा, अमृतसर मंदिर पर बम से हमला निंदनीय : पूर्व सांसद खन्ना

होशियारपुर 16 मार्च :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर बम से हमला होने की घटना की जितनी निंदा की जाये कम है। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!