डेंगू रोकथाम में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, जिन घर में पाया गया डेंगू का लारवा किया जाएगा चालान: अपनीत रियात

by

होशियारपुर, 15 सितंबर:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि डेंगू के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और डेंगू सर्वे में जिन घरों में डेंगू का लारवा पाया जाता है वहां चालान किए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों की भी चैकिंग की जाएगी और लारवा पाए जाने पर उन कार्यालयों के भी चालान किए जाएंगे। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में डेंगू रोकथाम संबंधी अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) व कमिश्नर नगर निगम आशिका जैन भी मौजूद थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बढ़ रहे डेंगू की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से आपसी तालमेल के साथ-साथ ज्यादा गंभीरता व सर्तकता के साथ काम किया जाए। इसके लिए जहां जागरुकता गतिविधियां चलाई जाएं वहीं नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों की टीमें फागिंग भी करवाएं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले में डेंगू के मामलों में काफी वृद्धि हुई है और जिले में अब तक 307 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 200 होशियारपुर शहर के ही हैं। इस लिए सभी अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे डेंगू सर्विलेंस टीमों को और गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ हाउस टू हाउस सर्वे करने के निर्देश दें व हॉट स्पाट इलाकों में लगातार फागिंग करवाते हुए लोगों को भी डेंगू से बचाव संबंधी जागरुक करें। उन्होंने सिविल अस्पताल में मौजूद प्लेटलैट्स मशीन के बारे में जानकारी हासिल करते हुए वहां के प्रबंधों की समीक्षा की व निर्देश दिए कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा डेंगू के खिलाफ अभियान में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम संयुक्त तौर पर टीमें बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि दोनों विभाग आपस में शेड्यूल बनाकर फागिंग व लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी जागरुक भी करें।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि संबंधित विभाग घरों की चैकिंग के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों की भी चैकिंग करें और लारवा पाए जाने पर चालान किया जाए। उन्होंने जी.एम. जिला उद्योग केंद्र को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले के उद्योगों को अपने औद्योगिक संस्थानों में फागिंग करवाने व डेंगू से बचाव संबंधी सावधानियां अपनाने संबंधी हिदायत दें। उन्होंने जिला विकास व पंचायत अधिकारी को गांवों में लोगों को डेंगू जागरुकता लिटरेचर वितरित करवाने व डेंगू जागरुकता बचाव संबंधी अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में एनाउंसमेंट करवाने के निर्देश भी दिए।
अपनीत रियात ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां अपनाना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर सप्ताह में अंडे से पूरा मच्छर बनता है, इस लिए कूलरों, गमलों, फ्रिजों की ट्रे व अन्य पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक दिन जरुर साफ किया जाए। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर खड़े पानी में पैदा होता है, इस लिए घरों के आस-पास पानी एकत्र न होने दिया जाए। इसके अलावा छप्पड़ों व खड़े पानी में काले तेल का छिडक़ाव किया जाए, ताकि मच्छरों का लारवा पैदा ही न होने हो सके। उन्होंने बताया कि मच्छर के काटने से बचने के लिए दिन के समय पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पाए जाएं, सोते समय मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाली क्रीमों का प्रयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि यदि किसी को तेज बुखार, सिर दर्द या जोड़ों का दर्द आदि हो तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
इस मौके पर सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपाल वीर सिंह, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, जी.एम. जिला उद्योग केंद्र अरुण कुमार, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, डा. सैलेश के अलावा नगर परिषदों, नगर पंचायतों के ई.ओज व नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा, मेयर व डिप्टी कमिश्नर ने स्कूल की छात्राओं के साथ लोहड़ी के गीतों पर नाच कर खुशी मनाई : स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी संस्कृति व कला का प्रदर्शन कर मेहमानों को किया मंत्रमुग्ध

बेटियां किसी से कम नहीं, समाज के हर क्षेत्र का कर रही हैं सफलता से प्रतिनिधित्व: ब्रम शंकर जिंपा होशियारपुर :कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र...
article-image
दिल्ली , पंजाब

राज्य में ईमानदार सरकार ने बदनाम और खतरनाक नशा तस्कर को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया : केजरीवाल

फाजलिका  : आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वतंत्रता के 75 साल बाद भी शहीदों के सपने अधूरे हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों ने सरकारी...
पंजाब

मोदी सरकार अच्छे दिन लाने के वायदा कर सत्ता में आई और अव धोखा कर सत्ता में आई और अव रसोई गैस, पैट्रोल व डीजल की लगातार कीमतें बढाने का काम किया: मट्टू

गढ़शंकर: देश की ट्रेड युनियनों व सयुंक्त किसान र्मोचे के आहावान पर देश के राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मागों को लेकर एसडीएमज को सौंपे जाने वाले ज्ञापनों के क्रम में गझ़शंकर में भी विभिन्न...
Translate »
error: Content is protected !!