डेढ़ किलो अफीम और 205 ग्राम हेरोइन बरामद : 3 नशा तस्करों को कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार

by

जालंधर : पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.5 किलोग्राम अफीम और 205 ग्राम हेरोइन बरामद की।

                               इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि इस तस्करी को रोकने के लिए शहर भर में चौकसी बढ़ा दी गई है। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सफेद रंग की हुंडई आई 20 कार को अचानक रुकते हुए देखा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शक होने पर पुलिस पार्टी ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 1.5 किलो अफीम बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार चालक योगेश अबरोल पुत्र राकेश कुमार निवासी अर्जन नगर, जालंधर को गिरफ्तार कर लिया और थाना नवी बारादरी में 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला नंबर 12 दिनांक 25-01-2024 दर्ज किया गया। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले ही एफआईआर नंबर 155 दिनांक 29-08-2017 के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 3 जालंधर में 363,376,506 आईपीसी, 3आर एससी एसटी एक्ट दर्ज किया जा चुका है।

पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि लेदर कॉम्प्लेक्स के पास तैनात अपराध शाखा की एक अन्य टीम ने दो व्यक्तियों को जुपिटर स्कूटर पर आते देखा, जिन्होंने संदेह के आधार पर जब पुलिस ने सवारी रोकी तो उन्होंने 205 वाली एक पॉलिथीन फेंक दी। उनके पास से एक ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने कहा कि दो व्यक्तियों अमनदीप सिंह पुत्र मंगत राम और अजय कुमार पुत्र करम चंद निवासी तलवंडी महिमा थाना सदर कपूरथला को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि अमन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है जबकि अजय के खिलाफ कपूरथला में 22 एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है। अधिनियम के तहत दायर किया गया श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

13 हज़ार की रिश्वत लेने के आरोप में नायब तहसीलदार सहित चार विजिलेंस ने पकड़े

माहिलपुर। दो लोगों से जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रिश्वत में लिए 13 हजार रुपये की राशि के साथ रंगे हाथ नायब तहसीलदार सहित चार गिरफ्तार । गिरफ्तार करने के बाद विजिलेंस टीम...
article-image
पंजाब

केंद्रीय जेल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

होशियारपुर, 15 अगस्त: केंद्रीय जेल होशियारपुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय जेल के सुपरिडैंट जोगिंदर पाल ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया व जेल में मौजूद...
article-image
पंजाब

“मंदिर ‘च बैठा भोला” : अजमेर भनोट के सिंगल ट्रेक “मंदिर ‘च बैठा भोला” की रिकार्डिंग मुकम्मल: फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन

गढ़शंकर : फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन की टीम ने आज तक अनेकों धार्मिक गीत श्रोताओं के सन्मुख किए हैं। इसी श्रृंखला के तहत फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन की टीम द्वारा अजमेर भनोट के पहले धार्मिक भजन...
article-image
पंजाब

महाशिवरात्रि के उपलक्षय में शिव भक्तों द्वारा गढ़शंकर में विशाल शोभायात्रा (जागो) का किया आयोजन

गढ़शंकर:   बाबा महेश जी के आशीर्वाद और बाबा प्रेम गिरी जी की प्रेरणा से महाशिवरात्रि के उपलक्षय में बाबा महेश जी के तप अस्थान महेशआणा गढ़शंकर में तीन दिवसीय कार्यक्रम पूरी शानो शौकत से...
Translate »
error: Content is protected !!