डेढ़ किलो अफीम और 205 ग्राम हेरोइन बरामद : 3 नशा तस्करों को कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार

by

जालंधर : पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.5 किलोग्राम अफीम और 205 ग्राम हेरोइन बरामद की।

                               इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि इस तस्करी को रोकने के लिए शहर भर में चौकसी बढ़ा दी गई है। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सफेद रंग की हुंडई आई 20 कार को अचानक रुकते हुए देखा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शक होने पर पुलिस पार्टी ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 1.5 किलो अफीम बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार चालक योगेश अबरोल पुत्र राकेश कुमार निवासी अर्जन नगर, जालंधर को गिरफ्तार कर लिया और थाना नवी बारादरी में 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला नंबर 12 दिनांक 25-01-2024 दर्ज किया गया। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले ही एफआईआर नंबर 155 दिनांक 29-08-2017 के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 3 जालंधर में 363,376,506 आईपीसी, 3आर एससी एसटी एक्ट दर्ज किया जा चुका है।

पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि लेदर कॉम्प्लेक्स के पास तैनात अपराध शाखा की एक अन्य टीम ने दो व्यक्तियों को जुपिटर स्कूटर पर आते देखा, जिन्होंने संदेह के आधार पर जब पुलिस ने सवारी रोकी तो उन्होंने 205 वाली एक पॉलिथीन फेंक दी। उनके पास से एक ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने कहा कि दो व्यक्तियों अमनदीप सिंह पुत्र मंगत राम और अजय कुमार पुत्र करम चंद निवासी तलवंडी महिमा थाना सदर कपूरथला को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि अमन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है जबकि अजय के खिलाफ कपूरथला में 22 एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है। अधिनियम के तहत दायर किया गया श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर में टिप्परों से हुई 18 मौतों का जिम्मेदार कौन – प्रणव किरपाल

गढ़शंकर l जिला युवा कांग्रेस होशियारपुर के महासचिव प्रणव किरपाल ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि गढ़शंकर में ओवरलोडेड टिप्परों के कारण लगातार मौतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ओवरलोड...
article-image
पंजाब

Sohan Singh Thandal Returns to

Hoshiarpur/June 5,/Daljeet Ajnoha : In a significant political development today, senior leader Sohan Singh Thandal formally rejoined the Shiromani Akali Dal (SAD) during a major party gathering held in Ludhiana. A few months ago,...
article-image
पंजाब

हिमाचल की समृद्व संस्कृति से रू-ब-रू होंगे पर्यटक: बाली : राज्य में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर होंगे मेगा इवेंट

*धर्मशाला कालेज के सभागार में आयोजित नुआला संध्या आयोजित* एएम नाथ। धर्मशाला, 15 नवंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल की समृद्व लोक संस्कृति से पर्यटकों को अवगत...
article-image
पंजाब

मंत्री और उसके समर्थकों से उसकी जान को खतरा, SIT को लेटर लिखा केशव ने : कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की मुश्किलों बढ़ी

चंडीगढ़ : यौन उत्पीड़न मामले में फंसे पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं। इस मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT के समक्ष पेश होने...
Translate »
error: Content is protected !!