होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव जेजो दोआबा स्थित प्राचीन डेरा, जोत मार्गीए संत ओम प्रकाश जी ‘ढांगू वाले’ के स्थान पर 28 सितंबर को वार्षिक भंडारा देश-विदेश की संगतों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर संत रतन प्रकाश, बीबी रामप्रीत कौर और प्रेम प्रकाश अन्य श्रद्धालुओं सहित देश-विदेश की संगतों से निवेदन कर किया कि वह 28 सितंबर को ढांगू वाले महाराज के संत भवन, जेजो दोआबा पहुंचकर संत महापुरुषों द्वारा की जा रही कथा-कीर्तन श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएं।इस मौके कीर्तन जत्थों द्वारा गुरबाणी का मनोहर कीर्तन संगतों को भावविभोर करेगा।संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरित किया जाएगा।
