इस अवसर पर संत महापुरुष संगतों को प्रवचन करेंगे और कथा कीर्तन होगा : संत नरेश गिर जी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :
जिला होशियारपुर के गांव नंगल खूगा के डेरा बाबा भगत राम जी में रक्खड़ पुन्य का वार्षिक मेला 9 अगस्त को मौजूदा गद्दी नशीन संत नरेश गिर जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाया जाएगा संत नरेश गिर जी और डाक्टर जरनैल राम जी ने संयुक्त रूप में बताया कि इस अवसर पर संत महापुरुष संगतों को प्रवचन करेंगे और गुरबाणी का मनोहर कीर्तन होगा और संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा इस अवसर पर डेरे के अन्य संगते उपस्थित थी
