फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में बदमाशों ने डेरे के बाबा पर जानलेवा हमला किया है। फिरोजपुर के गांव आसल में दो बदमाश मन्नू महंत बाबा पर दनादन गोलियां चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
मन्नू महंत के पेट और पांव में गोलियां लगी हैं। जख्मी हालत में उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। उधर, पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
अमनदीप उर्फ मन्नू महंत बाबा के करीबियों का कहना है कि यह घटना मंगलवार रात 12 के करीब हुई है। बाबा घर पर अकेला था। दो बदमाश घर पर आए और गोलियां मारकर चले गए। इसके बाद उन्होंने गांव के नंबरदार को सूचित किया। नंबरदार ने पुलिस को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी।
थाना सदर पुलिस के एसएचओ ने बताया कि अमनदीप उर्फ मन्नू महंत बाबा घर पर अकेला था। दो लोग बाबा को गोली मारकर चले गए। पांव और पेट में गोली लगी है। स्थिति नाजुक है अभी बयान देने लायक नहीं है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जल्दी आरोपियों को काबू किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि बाबा पर भी मामले दर्ज हैं, होश आने पर बयान लिया जाएगा।
उधर, अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है की गोली पेट और पांव में लगी है। सभी एक्स-रे कर लिए गए हैं। मरीज की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन अभी वह बयान देने की हालत में नहीं है।