पंजाब में भाजपा सरकार बनाने के लिए की अपील।
माहिलपुर – भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ दिलबाग राय के समर्थन में आधा दर्जन के करीब गांवो में चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से पार्टी उमीदवार को मत देकर जिताने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनाये ताकि इस इलाके का विकास करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि देश मे जबसे नरिंदर मोदी सरकार बनी है भारत की देश विदेश में अच्छी छवि बनी है और देश तररकी के रास्ते पर चल रहा है। इस दौरान डॉ दिलबाग राय ने लोगों से अपना मत भाजपा को डालने की अपील की इस दौरान भारी संख्या में जंडोली गांववासी उपस्थित थे।
फ़ोटो:
चब्बेवाल विधानसभा के जंडोली गांव में भाजपा उमीदवार का चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना।