गढ़शंकर। डॉ. बीआर अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर व रविदास सभाओं ने अमृतसर में बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर के बुत को नुक्सान करने को लेकर रोष प्रकट करते हुए बंगा चौंक में प्रदर्शन किया। शहर में बाजार खुला रहा। इस दौरान पार्षद सोम नाथ बंगड़, लेख राज ने कहा कि अमृतसर में बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। आदि मौजूद थे। हालाकिं गढ़शंकर शहर, अड्डा झुंगियां , समुन्द्रा, बोड़ा व चोहड़ा आदि अड्डों में भी दुकानें खुली रही।