गढ़शंकर, 15 अप्रैल : बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती ग्राम रामगढ़ झुंगिया के निवासियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें मुकेश कुमार, प्रिंसिपल बिक्कर सिंह, जगदीश राय, सुखदेव डानसीवाल, सरपंच अजमेर सिंह, किसान नेता कुलविंदर चहल विशेष रूप से शामिल हुए । उन्होंने बाबा साहब डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी की जयंती पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में मुख्य आवश्यकता बाबा साहब के नारे “शिक्षित बनो और संघर्ष करो” को लागू करना है, क्योंकि वर्तमान व्यवस्था में वही ताकतें सत्ता में हैं। जिनके खिलाफ लड़ते हुए उन्होंने अपना पूरा जीवन दांव पर लगा दिया। इस अवसर पर उनकी विचारधारा के मार्गदर्शन की वर्तमान प्रासंगिकता और भी अधिक बढ़ जाती है। यहां उत्पादन के साधनों के असमान वितरण के खिलाफ तथा जाति व्यवस्था को बदलने के लिए बड़ी संख्या में एकजुट होकर व्यापक संघर्ष करने की जरूरत है। इस अवसर पर गांव की लड़कियों गुरप्रीत कौर और सुखमनी के नेतृत्व में नन्हें बच्चों ने पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उपरोक्त नेताओं के अलावा गांव के नेता प्रो. चरण सिंह, जसपाल राय, जसविंदर सिंह गोरा, प्रेम सिंह, बख्शी राम, डा. सुरजीत सिंह, डा. मनजीत सिंह, अमरीक सिंह, इंस्पेक्टर अवतार सिंह भोला तथा पेंशनर नेता हंसराज गढ़शंकर आदि ने वार्षिक परीक्षाओं के दौरान विभिन्न कक्षाओं में अच्छे स्थान प्राप्त करने वाले गांव के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर गांव के युवा एसोसिएशन के नेता बलदेव सिंह बिट्टू, ओंकार सिंह कारी, निर्मल सिंह निम्मा, हरजिंदर सिंह रिंकू, बलराज रिम्पी, मुकेश कुमार, सोढ़ी राम, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार, नरेंद्र सिंह, लखबीर सिंह लक्खी, सुनील कुमार, प्रीति आदि मौजूद थे।