उनके विचारों को साकार कर रही है मोदी सरकार : सूद
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जनसंघ के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए, पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री तीक्ष्ण सूद ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक सच्चे देशभक्त व प्रखर राष्ट्रवादी थे। उन्होंने भारतीय जनसंघ के नाम से एक ऐसे बेमिसाल राजनीतिक दल की स्थापना की थी जिसके जिसके मूल विचार में राष्ट्रवाद है। वह हमेशा ही राष्ट्र को दल से ऊपर तथा दल को निजी स्वार्थ से ऊपर मानते थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू के पहले मंत्रिमंडल में वरिष्ठ मंत्रालय वाले मंत्री होने के बावजूद भी उन्होंने अपने पद की बजाय देश की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ मिलकर उन्होंने मानव एकात्मवाद तथा अंत्योदय के विचार से राजनीति करने को अधिमान दिया। जम्मू कश्मीर में जाने के लिए नेहरू सरकार द्वारा लगाए गए परमिट सिस्टम को तोड़कर उन्होंने भारत की एकता व अखंडता का मार्ग प्रशस्त किया। बेशक उसके लिए उन्हें अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा अपने खून से लिखे गए एकता व अखंडता के बलिदान को मोदी सरकार ने धारा 370 खत्म करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है । केंद्र की भाजपा सरकारें अपनी नीतियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से डॉक्टर मुखर्जी के सपनों को साकार कर रहें हैं।