तड़पा-तड़पाकर दर्दनाक मौत दी थी एक्स प्रेमी को प्रेमिका ने नए प्रेमी से मिलकर : 10 दिन बाद आनंदपुर साहिब के पास सूरेवाल में भाखड़ा नहर से मिली हरदीप की लाश

by
रोहित जसवाल। ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुए हरदीप हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आखिरकार काफी दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को हरदीप ऊर्फ जिया की बॉडी मिल गई है।  गौरतलब है कि 23 फरवरी को किडनैपिंग के बाद हरदीप सिंह उर्फ जिया मौत के घाट उतारा गया था. इस मामले में प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी हरदीप को नए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ऊना पुलिस ने पंजाब के आनंदपुर साहिब के पास सूरेवाल में नहर से हरदीप (19) का शव बरामद कर लिया है। हरदीप जिया के शव को खोजने के लिए पुलिस ने 5 दिन से सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन युवकों और एक नाबालिग किशोरी को गिरफ्तार कर लिया था। इन युवकों ने पुलिस पूछताछ में जिया का अपहरण कर उसे मारने और लाश को नहर में फेंकने की बात कबूल की थी। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाने की बात कही है।
इस मामले की जांच में पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है, जिन्होंने घटना स्थल का दौरा कर तथ्य जुटाए हैं । दरअसल, 19 वर्षीय युवक हरदीप सिंह उर्फ जिया ऊना शहर के पास के गाँव अप्पर अरनियाला का रहने वाले था । ऊना जिले के एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और उसका पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा. मामले की जांच जारी है।
पूर्व प्रेमिका ने हरदीप सिंह को 23 फरवरी को बुलाया था  मिलने : 
हरदीप सिंह को 23 फरवरी को उसकी पूर्व प्रेमिका ने मिलने बुलाया था। इस दौरान तीन युवकों और किशोरी ने उसे जबरन बंधन बना लिया और फिर उसके साथ मारपीट की।  25 फरवरी की रात किडनैपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था वीडियो में दो युवक हरदीप के साथ मारपीट करते दिखे।  इसके बाद हरदीप के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी सहित पांच युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया।
26 फरवरी को एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने 27 फरवरी को देहलां के तरनजीत सिंह और रायपुर सहोड़ा के मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन मुख्य आरोपी वंश उर्फ बंटू और नाबालिग किशोरी को हिमाचल प्रदेश के मंडी के हणोगी से पकड़ा गया।
 बेल्ट से गला घोंट कर हरदीप उर्फ जिया की की गई हत्या 
पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरदीप उर्फ जिया की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या की गई और लाश को नंगल से आनंदपुर साहिब जाती नहर में फेंक दिया गया।  इस दौरान चारों आरोपी साथ थे।  पुलिस ने 28 फरवरी को सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन चार दिन तक गोताखोर खाली हाथ लौटते रहे।  मंगलवार को आनंदपुर साहिब के पास सूरेवाल से हरदीप जिया का शव बरामद कर लिया गया। इससे पहले, युवक के खून से सन्ने कपड़े नहर किनारे मिले थे।  साथ ही युवक का मोबाइल फोन चंडीगढ़ से बरामद किया गया था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Obesity, heavy body can also

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May.2 : Seven types of happiness have been given importance in human life. The most important happiness among these seven happiness is a healthy body. Our body will remain healthy as long as...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नीलाम नहीं हो सके शराब 240 के ठेके : सरकारी निगम और एजेंसियां अब बेचेंगी शराब

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब सरकारी एजेंसियों के माध्यम से शराब की बिक्री की जाएगी। प्रदेश में करीब 240 शराब के ठेके नीलाम नहीं हो सके हैं। ऐसे में अब सरकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी : मुकेश रेपसवाल

उपमंडल मुख्यालय तीसा में विभिन्न विभागों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता एएम नाथ। तीसा :  उपमंडल मुख्यालय तीसा में विभिन्न विभागों से संबंधित एक विस्तृत समीक्षा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आतंकवाद पर राष्ट्रहित में उठाए हर निर्णय में कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ- मुकेश अग्निहोत्री

रोहित जसवाल।  ऊना, 24 अप्रैल. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आतंकवाद पर राष्ट्रहित में उठाए हर निर्णय में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...
Translate »
error: Content is protected !!