तड़पा-तड़पाकर दर्दनाक मौत दी थी एक्स प्रेमी को प्रेमिका ने नए प्रेमी से मिलकर : 10 दिन बाद आनंदपुर साहिब के पास सूरेवाल में भाखड़ा नहर से मिली हरदीप की लाश

by
रोहित जसवाल। ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुए हरदीप हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आखिरकार काफी दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को हरदीप ऊर्फ जिया की बॉडी मिल गई है।  गौरतलब है कि 23 फरवरी को किडनैपिंग के बाद हरदीप सिंह उर्फ जिया मौत के घाट उतारा गया था. इस मामले में प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी हरदीप को नए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ऊना पुलिस ने पंजाब के आनंदपुर साहिब के पास सूरेवाल में नहर से हरदीप (19) का शव बरामद कर लिया है। हरदीप जिया के शव को खोजने के लिए पुलिस ने 5 दिन से सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन युवकों और एक नाबालिग किशोरी को गिरफ्तार कर लिया था। इन युवकों ने पुलिस पूछताछ में जिया का अपहरण कर उसे मारने और लाश को नहर में फेंकने की बात कबूल की थी। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाने की बात कही है।
इस मामले की जांच में पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है, जिन्होंने घटना स्थल का दौरा कर तथ्य जुटाए हैं । दरअसल, 19 वर्षीय युवक हरदीप सिंह उर्फ जिया ऊना शहर के पास के गाँव अप्पर अरनियाला का रहने वाले था । ऊना जिले के एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और उसका पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा. मामले की जांच जारी है।
पूर्व प्रेमिका ने हरदीप सिंह को 23 फरवरी को बुलाया था  मिलने : 
हरदीप सिंह को 23 फरवरी को उसकी पूर्व प्रेमिका ने मिलने बुलाया था। इस दौरान तीन युवकों और किशोरी ने उसे जबरन बंधन बना लिया और फिर उसके साथ मारपीट की।  25 फरवरी की रात किडनैपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था वीडियो में दो युवक हरदीप के साथ मारपीट करते दिखे।  इसके बाद हरदीप के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी सहित पांच युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया।
26 फरवरी को एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने 27 फरवरी को देहलां के तरनजीत सिंह और रायपुर सहोड़ा के मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन मुख्य आरोपी वंश उर्फ बंटू और नाबालिग किशोरी को हिमाचल प्रदेश के मंडी के हणोगी से पकड़ा गया।
 बेल्ट से गला घोंट कर हरदीप उर्फ जिया की की गई हत्या 
पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरदीप उर्फ जिया की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या की गई और लाश को नंगल से आनंदपुर साहिब जाती नहर में फेंक दिया गया।  इस दौरान चारों आरोपी साथ थे।  पुलिस ने 28 फरवरी को सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन चार दिन तक गोताखोर खाली हाथ लौटते रहे।  मंगलवार को आनंदपुर साहिब के पास सूरेवाल से हरदीप जिया का शव बरामद कर लिया गया। इससे पहले, युवक के खून से सन्ने कपड़े नहर किनारे मिले थे।  साथ ही युवक का मोबाइल फोन चंडीगढ़ से बरामद किया गया था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री हरिमंदिर साहिब की प्रतिकृति प्रधानमंत्री से सांसद मनीष तिवारी ने न बेचने की अपील की : सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल के केस की प्रभावी ढंग से पैरवी करे पंजाब : सांसद मनीष तिवारी

चंडीगढ़, 29 अक्तूबर: कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता और श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह श्री हरिमंदिर साहिब की प्रतिकृति न बेचें, जो उन्हें...
article-image
पंजाब

नशीले पदार्थो का धंधा नहीं छोड़ते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए कि उनकी दोबारा जमानत ना हो : सरपंच जतिंद्र ज्योति

गढ़शंकर: सत्तर वर्ष बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तो गढ़शंकर से दोबारा विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी चुने गए है। अव सभी नशे के धंधा करने वाले इसे बंद...
पंजाब

डी-सिल्टिंग साइट के पास पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में एक नामजद

नवांशहर। जिला नवांशहर के नजदीकी गांव राहों थाना के अधीन आते गांव बहलूर खुर्द क्षेत्र की डी-सिल्टिंग साईट के पास पार्किंग के नाम पर अवैध ‌वसूली करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति...
article-image
पंजाब

पंजाबियों ने AAP, कांग्रेस और अकाली को आजमाया, एक मौका भाजपा को दें : डॉ. सुभाष शर्मा

रोपड़/खरड़ : श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा ने आज रोपड़ और खरड़ के विभिन्न क्षेत्रों में अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही पंजाब की खोई...
Translate »
error: Content is protected !!