होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : होशियारपुर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर तनूली गांव में पुल की हालत दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। इस पुल पर एक बड़ा खड्डा बन रहा है, जो रोजाना आने जाने वाले वाहनों से निरंतर टूट रहा है और यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन सकता है।काफी लंबे समय से बने खडे के कारण पुल की नींव कमजोर होती जा रही है लोगों की मांग है के यदि समय रहते संबंधित विभाग ने इस पुल पर बन रहे खड्डे की ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता।