होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :
तप अस्थान निर्मल कुटिया छंभवाली पंडवा (फगवाड़ा) के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरचरण सिंह जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से 450 वर्षीय शताब्दी दिवस मनाए गए इस अवसर पर रागी ढाडी कीर्तनी जत्थों कथा वाचकों की ओर से संगतों को कीर्तन कथा विचारों से निहाल किया और विभिन्न डेरो और संपर्दाओं से संत महापुरुष भारी गिनती में शामिल हुए इस अवसर पर इन स्मगम्मों की संपूर्णता पर संत बाबा गुरचरण सिंह जी की ओर से समूह संगतों का धन्यवाद किया गया