*यह गुरमति समागम श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648 वे प्रकाश पर्व को समर्पित होगा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा (फगवाड़ा) श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित महान गुरमित समागम मुख्य सेवादार संत बाबा गुरचरण सिंह पंडवा के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग 23 फरवरी को हर वर्ष की तथा इस वर्ष भी बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से करवाया जा रहा है इस अवसर पर पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे उपरांत रागी, ढाडी और कीर्तनी जत्थों द्वारा संगतों को गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से निहाल किया जाएगा इस अवसर पर विशेष तौर पर जत्थेदार हरप्रीत सिंह जी,संत हरजीत सिंह मंडी गोबिंदगढ़,भाई रमनजोत सिंह ऊना साहिब और संत जतिंदर सिंह पिपली साहिब वाले शामिल होंगे