आगरा : दुनिया 21वीं सदी में है, लोग चांद से लेकर मंगल ग्रह तक पहुंच रहे हैं. लेकिन अभी भी कई ऐसे लाखों-करोड़ों लोग हैं, जो अंधविश्वास के चक्कर में तांत्रिकों के पास पहुंच रहे हैं. ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला आगरा जिले से सामने आया है।
इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई अवाक रह गया है. यहां तक की पुलिस भी चौंक गई।
कहा- पेट में जिन्न का बच्चा है
ताजा मामला आगरा जिले का है, जहां एक तांत्रिक की दरिंदगी का मामला सामने आया है. तांत्रिक ने एक नाबालिग किशोरी के पेट में जिन्न का बच्चा होने की बात कहकर परिजनों को डराया, और फिर तंत्र मंत्र करने के नाम पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. अब परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, और तांत्रिक सहित उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
नाबालिग लड़की को बताया 6 महीने की गर्भवती
पूरा मामला थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है. पीड़ित किशोरी फतेहपुर सीकरी में रहती थी. उसको इलाज के लिए जगदीशपुरा क्षेत्र में स्थित एक तांत्रिक के पास बुलाया गया था. तांत्रिक ने किशोरी के पेट में जिन्न का बच्चा होने की बात परिजनों से कही, और 6 महीने की गर्भवती किशोरी को बताया. बच्चा खत्म करने के नाम पर तांत्रिक किशोरी के घर पहुंच गया, और परिजनों को तंत्र मंत्र पढ़कर पानी पिलाया।
तांत्रिक और उसके साथियों को ढूंढ रही है पुलिस
अब परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. दाई बनकर आई एक महिला ने तांत्रिक के सामने ही किशोरी के कपड़े इलाज कराने के नाम पर उतरवा दिए. अब इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित की परिजनों को हुई तो उन्होंने बुधवार को थाना पुलिस को बताया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आरोपी तांत्रिक सहित उसके साथियों के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
