गढ़शंकर, 4 जुलाई : गत काफी लंबे समय से खाली पड़े तहिसील भलाई अफसर गढ़शंकर के पद पर तजिंदरजीत सिंह ने आज पदभार संभाल लिया। इस समय पत्रकारवार्ता में श्री सिंह ने बताया कि वह पहले भी लाक डाऊन के समय गढ़शंकर में बतौर तहसील भलाई अफसर काम कर चुके हैं जिसके बाद उनका तबादला यहां से गुरदासपुर का हो गया था। अब एक वर्ष के बाद खाली पड़े पद पर उन्होंने फिर से पदभार संभाला है। उन्होंने आम जनता को अपील करते कहा कि वह सरकारी समय में कार्यलय आकर अपना काम बिना किसे देरी करा सकते हैं।