होशियारपुर/दलजीत अजनोहा ; कमला नेहरू पब्लिक स्कूल फगवाड़ा की दसवीं कक्षा की छात्रा तानिया शर्मा पुत्री रविंदर कुमार शर्मा निवासी चाचोकी की ओर से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके माता पिता और श्रेत्र का नाम रोशन किया इस अवसर पर राजीव शर्मा और उनके परिवार की और इस खुशी के अवसर पर लड्डू वितरण किए और तानिया शर्मा के उज्वल भविष्य की कामना की