गढ़शंकर: किसान सयुंक्त र्मोचा दुारा भारत बंद के आहावान पर आज गढ़शंकर के अंर्तगत पड़ते बीत ईलाके के किसानों व किसान सर्मथकों ने गढ़शंकर नंगल रोड़ पर बारह से तीन वजे तक तीन घंटे जाम लगाया। इस दौरान करते तीनों काले कानून, एमएसपी की गरंटी देने व निर्दोष पकड़े गए नौजवानों को तुरंत रिहा करवाने की मांग हुए इंकलाव जिंदावाद के और मोदी सरकार मुर्दावाद के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। इस दौरान आल इंडिया जाटमहासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुलभूशन कुमार, गरीब दास बीटन, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, पूर्व सरपंच दविंद्र सिंह, पससफ के प्रदेशध्यक्ष सतीश राणा, जिलाध्यक्ष सतीश राणा, कामरेड गिरधारी लाल पंडोरी, पूर्व सरपंच मुलख राज,सरपंच देवी टिब्बियां, पूर्व सरपंच गुरचैन सिंह चैनी, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, पूर्व सरपंच यादविंदर सिंह, सरपंच जसपाल कानेवाल, परवेम मलकोवाल, बलवीर सिंह बैंस, त्रिलोचन डंगोरी, राधे शयाम बीटन, हरप्रीत अचलपुर, कामरेड गुरचरन नैनवां, मासटर सर्वन चेची, चौधरी गुरमेल पोसवाल, बल्ली डंगोरी आदि मौजूद थे।
तीनों काले कानून, एमएसपी की गरंटी देने व निर्दोष पकड़े गए नौजवानों को तुरंत रिहा करवाने की मांग हुए किसानों ने नंगल रोड पर बारपुर अड्डे में लगाया तीन घंटे जाम
Feb 06, 2021