गढ़शंकर: केंद्र की मोदी सरकार दुारा पास किए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ व दो विधेयकों के खिलाफ सयुंक्त किसान र्मोचे दुारा स्थानीय जीओ कार्यालय समक्ष 219 वें दिन मास्टर हंस राज गढ़शंकर की अध्यक्षता में धरना लगाया गया। जिसे कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, चौधर अच्छर सिंह बिल्ड़ों, गुरनेक सिंह भज्जल, बीबी सुभाष मट्टू, शिगारा राम भज्जल, मास्टर बलवंत राम, हरभजन सिंह अटवाल, गोल्डी पनाम ने कहा कि मोदी सरकार को देश की जनता की कोई परवाह नहीं है। सिर्फ कारपोरेट घराणों को फायदा पहुंचाने में लगी है।
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी की कानूनी गरंटी देने व आर्डीनैस वापिस लेने तक लड़ाई जारी रहेगी और इसके लिए हर तरह की कुवार्नी देने को हम तैयार है। उन्होंने कहा कि अव तक पांच सौ किसान इस संघर्ष में शहीद हो चुके है। केंद्री कृषि मंत्री बार बार ब्यान दे रहे के कृषि कानून रद्द नहीं होगे निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार दुारा लोगो से किए वायदे पूरे ना होने के कारण जगह जगह विभिन्न वर्ग धरने प्रर्दशन कर रहे है। लेकिन उनकी मागें पूरी करने की जगह उन पर पानी की बुछारे व लाठियां चलाई जा रही है। उन्होंने बार्डरों पर चल रहे किसानी संघर्ष में ज्यादा से ज्यादा संख्यां में हिस्सा लेने की लोगो से अपील की और कहा कि जीओ आफिस गढ़शंकर के समक्ष रोजाना दिए जाने वाले धरने में गयारह से बारह वजे तक शामिल होने के लिए पहुंचे। इस समय एडवोकेट हरमेश अजाद, अवतार सिंह देनोवाल कलां, सुरजीत सिंह कुल्लेवाल, गुरमेल कलसी, करन संघा, अनीसा कलसी, आलिया कलसी, कैप्टन करनैल सिंह,गुरदियाल सिंह मट्टूों, सुरजीत सिंह कुुल्लेवाल, हरभजन सिंह भज्जल गुरविंदर सिंह, दलजीत कौर, गुरमीत सिंह, जुझार सिंह मट्टू, रेशम सिंह वेदी आदि मौजूद थे।
फोटो: जीओ आफिस के समक्ष नारेवाजी करते कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, शिगारा राम भज्जल व अन्य।
—
तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए जीओ आफिस के समक्ष 219 वें दिन भी सयुंक्त किसान र्मोचे दुारा प्रर्दशन
Jul 14, 2021