तीन घंटे सुखबीर सिंह बादल से पूछताछ : कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी ने की पूछताछ

by

कोटकपूरा : कोटकपूरा गोलीकांड में सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के सामने दोबारा पेश हुए। एसआईटी ने उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। एसआईटी ने यह जानने की कोशिश की कि आखिर उस उस समय विरोध प्रदर्शन कर रहे सिखों पर फायरिंग किसके आदेश पर की गई थी। सुखबीर सिंह बादल करीब 11:40 बजे के करीब सेक्टर-32 स्थित पंजाब पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट में पहुंचकर एसआईटी के सामने पेश हुए।
इसके बाद उनसे एसआईटी प्रमुख (एडीजीपी) एलके यादव की अगुवाई वाली टीम ने पूछताछ की। इस दौरान वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पता चला है कि इससे पहले भी सुखबीर सिंह बादल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने समन रिसीव नहीं होने का दावा किया था। ऐसे में इस बार उन्हें कूरियर और व्हाट्सएप पर भी समन भेजा गया था। यह घटना जिस समय हुई थी, उस समय सुखबीर सिंह बादल उप मुख्यमंत्री के पद पर थे। इसके अलावा उनके पास ही गृह विभाग का जिम्मा भी था।
इस मामले में एसआईटी एक बार सुखबीर सिंह बादल से दो बार पूछताछ कर चुकी है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से एसआईटी ने उनके सेक्टर-9 स्थित घर में पहुंचकर पूछताछ की थी। इसके अलावा उस समय के डीजीपी रहे सुमेध सिंह सैनी से भी एसआईटी पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद उन्हें दो बार समन भेजा गया लेकिन सेहत ठीक न होने के चलते वह जांच में सामने नहीं हो सके थे।
तीन सीएम बदले जांच फिर भी अधूरी
कोटकपूरा गोलीकांड वर्ष 2015 में हुआ था। इसमें दो एफआईआर दर्ज की गई थीं और इस समय अवधि में अब तक तीन मुख्यमंत्री बदल चुके हैं लेकिन इस मामले की सच्चाई सामने नहीं आई है। हालांकि मौजूदा सरकार ने दलील दी थी कि सत्ता में आते ही इस मामले की पूरी सच्चाई को सामने लाया जाएगा। एसआईटी यह पूछताछ हाईकोर्ट के आदेश पर कर रही है। एसआईटी अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में जमा करवाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व तीनों काले कानून रद्द करने करवाने की मांग को लेकर जालंधर में दस को कैंडल मार्च : हरपुरा

सतलुज ब्यास टाईमस( सिंघू बार्डर) :    सयुंक्त किसान र्मोचे के निर्देशें के तहत आल इंडिया जाट महासभा के कार्याकर्ता पूरे देश में डटे हुए है और आज सिंघू बार्डर पर आल इंडिया जाट...
article-image
पंजाब

BJP candidate Sohan Singh Thandal

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.25 –  Additional Deputy Commissioner-cum-Returning Officer for 044-Chabbewal (SC) Vidhan Sabha Constituency Sh. Rahul Chaba receiving nomination papers of Bharatiya Janata Party (BJP) Candidate  Sohan Singh Thandal at local DAC on Friday, The...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

घोर कलियुग! बेटी-दामाद ने ही लगा दी पिता के खाते में सेंध, निकाले 1.10 करोड़ रुपये, केस दर्ज

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएचईएल से रिटायर एक बुजुर्ग कर्मचारी के बैंक खातों से फर्जी हस्ताक्षर के जरिये बेटी और दामाद ने एक करोड़ 10 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर...
पंजाब

गढ़शंकर पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों से दो किलोग्राम अफीम बरामद कर मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार गढ़शंकर थाने में पदस्थ एसआई सुभाष चंद्र पुलिस कर्मियों के साथ...
Translate »
error: Content is protected !!