गढ़शंकर, 5 जुलाई : आज सुबह 11 बजे के करीब रूपनगर से आदमपुर जाने वाली बिस्त दोआब नहर में एक तूड़ी से भरा टेंपो गिर गया। इस टेंपो में चालक सहित तीन लोग सवार थे, जिनका बाल बाल बचाव हो गया। प्रतक्षदर्शयों ने बताया कि तूड़ी से भरा टेंपो नंबर पीबी-32-एल-5217 कोटफतूही से गढ़शंकर की ओर तूड़ी लेकर जा रहा था। जब गांव ऐमा जट्टां से कुछ आगे पहुंचा तो किसी वाहन के गुजरने पर अनियंत्रित होकर पानी से भरी नहर में गिर गया। इस टेंपो में चालक सहित तीन लोग सवार थे। दो लोग तो थोड़ी कोशिश करके टेंपो से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जबकि उसका चालक कुछ भारी शरीर का था जिसको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और तीनों का बाल-बाल बचाव हो गया। तूड़ी से भरा टेंपो नहर में पानी के बहाव बहने लगा और गांव ऐमा जट्टां के पुल के साथ लगकर रुका, तो लोगों ने चालक को उसमें से बाहर निकाला। उल्लेखनीय है कि इस नहर के किनारे जो सीमेंट के बनाए गई रेलिंग थी, वह सड़क के पुनः निर्माण में मिट्टी में दब कर सड़क और नहर की बन्नी का लेवल एक हो गया है। थोड़ी सी भी गलती होने पर या बारिश में गाड़ी सड़क से नीचे बरम पर उतारने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिरने का खतरा बना रहता है। इस तरह कुछ ही महीनों दौरान कई वाहन इस नहर में गिर चुके हैं। लोगों ने सरकार से नहर के किनारे शीघ्र रेलिंग बनाने की मांग की है।