थम नहीं रहा थानों में धमाके का सिलसिला : अब गुरदासपुर के भिखारीवाल चौकी पर हमला

by

गुरदासपुर :  पंजाब में नहीं थम रहा थानों में धमाके का सिलसिला, अब गुरदासपुर के भिखारीवाल चौकी पर हमला कलानौर (गुरदासपुर)। जिला गुरदासपुर में जहां गत दिनों थाना घनिए के बांगर में धमाके के अलावा गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पुलिस थानों को उड़ाने की धमकियां दी थी। वहीं, बुधवार की रात थाना कलानौर के तहत आती पुलिस चौकी भिखारीवाल में धमाका होने की सूचना मिली है।

लंबे समय से बंद पड़ी थी चौकी :  यह चौकी पिछले समय से बंद पड़ी हुई थी। इसका पता चलते ही वीरवार को गुरदासपुर पुलिस की विभिन्न टीमें पुलिस चौकी भिखारीवाल पहुंच गईं। इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है। डॉग स्क्वायड की टीमों की सहायता से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ पता चला है कि जिस जगह धमाका हुआ, वहां से 20 दिन पहले पुलिस चौकी हटाई जा चुकी थी।
‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ ने ली हमले की जिम्मेदारी :  उधर, धमाके की जिम्मेदारी ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ की तरफ से ली गई है। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में फतेह सिंह बागी ने लिखा है कि चौकी बख्शीवाल पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स की तरफ से ली जाती है।
जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू और भाई जसविंदर सिंह बागी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पंजाब के युवाओं को शिकार बनाने वाले पुलिस अधिकारी व यूपी बिहार से भर्ती अधिकारी सिखों के बारे में जो गलत बयानबाजी कर रहे हैं, उसका जवाब मिलता रहेगा। पंजाब को बर्बाद करने के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
हमले को लेकर क्या बोले एसएसपी :  वहीं, इस हमले को लेकर एसएसपी दयामा हरीश कुमार का कहना है कि फिलहाल किसी भी तरह के ग्रेनेड हमले की पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि चौकी के आस-पास किसी तरह के ग्रेनेड धमाके के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।
बता दें कि पंजाब में इन दिनों पुलिस थानों पर हमले की कई वारदात को अंजाम दिया गया है। बीते मंगलवार को अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में धमाका किया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली थी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भगवंत मान तथा अरविंद केजरीवाल को मानहानि नोटिस भेजा : पूर्व आईपीएस इकबाल सिंह लालपुरा ने

चंडीगढ़ ; पूर्व आई.पी.एस इकबाल सिंह लालपुरा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है। इकबाल...
article-image
पंजाब

आप दी सरकार आप दे दुआर : कैंपों में मिल रही सेवाओं से लोग उत्साहित: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 8,9,10, मोहल्ला रामगढ़ चौहाल व न्यू कालोनी चौहाल में लिया कैंपों का जायजा होशियारपुर, 13 फरवरी: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह...
पंजाब

अंडर-15 वूमैन क्रिकेट में होशियारपुर पंजाब में रहा उपविजेता : पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने विजेता व उपविजेताओं को दिए पुरस्कार

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा :  पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाए गए अंतर जिला अंडर-15 वूमैन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अमृतसर ने होशियारपुर को हराकर विजेता बनने तथा होशियारपुर को पंजाब का उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त...
Translate »
error: Content is protected !!