गढ़शंकर: गांव ददियाल में बाटर सप्लाई व सीव्रेज र्बोड की डायरेकटर पंजाब सरिता शर्मा ने अधिकारियों के साथ पहुंच कर गांव के चारों और की सडक़ शीध्र बनाने का अश्वासन दिया। इस दौरान बाबा बिशन दास के डेरे पर आयोजित मीटिंग में को संबोधित करते हुए सरिता शर्मा ने कहा कि गांव के चारों और कच्ची सडक़ को पक्की करने की मांग लटकी हुई है। वारिश होने के बाद कीचड़ से सडक़ से आना जाना असंभव हो जाता है। जिसके चलते साथ लगते घरों में रहते लोगो का जीना मुहाल हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज अधिकारी आए है और सडक़ को हर हालत में पंद्रह अप्रैल से पहले बना दिया जाएगा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्याकारी इंजीनियर कमल नैन ने भी कहा कि पंद्रह अप्रैल से पहले सडक़ बना देगें। इस समय एसडीओ बलविंदर सिंह, जुनियर इंजीनियर अमरीक सिंह, सरपंच नरिंद्र सिंह, सतपाल सिंह, सुखविंदर सिंह पंच, जिला काग्रेस उपाध्यक्ष कुलविंदर बिट्टू व अन्य मौजूद थे।
फोटो: डायरेकटर सरिता शर्मा गांव ददियाल में कार्याकारी इंजीनियर कमल नैन, कुलविंदर बिट्टू व अन्य।