होशियारपुर। दलजीत अजनोहा : अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी के दरबार माहिल पुर में भगवान श्री चंद्र जी महाराज का 530 वा प्रकाश पर्व दरबार के मुख्य सेवादार मनदीप सिंह बैंस के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से 12 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार मनदीप सिंह बैंस ने बताया के इस अवसर पर 12 सितंबर को प्रात 8 बजे निशान साहिब चढ़ाए जाएंगे,प्रात 10 बजे श्री सुखमनी साहिब जी पाठ आरंभ किए जाएंगे और 12 बजे भोग के उपरांत कीर्तनी जत्थे कीर्तन करेंगे । जिन में भाई सरुप सिंह खालसा,बाद दुपहर भाई रविंद्र सिंह जोनी,शाम 7 बजे सूफियाना महफिल शुरू होगी। जिस में रांझन अली,समीर हमसर निजामी, सायदा बेगम अपने फन द्वारा संगतों को निहाल करेंगे और पूरे कार्यक्रम की प्रस्तुति एंकर आशु चोपड़ा करेंगी संगतों को बापू जी का भंडारा निरंतर वितरण होगा।