दर्दनाक हादसा : म​णिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, 10 घायल

by

एएम नाथ। भरमौर (चम्बा) :
चंबा के भरमौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक मासूम बच्ची समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा बुधवार सुबह भरमाणी सड़क पर पेश आया। जब सभी टाटा सूमो एचपी02सी 0345 में सवार होकर मणिमहेश दर्शन के बाद भरमाणी माता के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। दर्शन करने के बाद वापिस भरमौर लौट रहे थे। लेकिन भरमाणी-भरमौर मार्ग पर गाड़ी हादसे की ​शिकार हो गई। हादसे के बाद तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। जहां से घायलों को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल पहुंचाया। जहां से कुछ घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि गाड़ी में 13 लोग सवार थे। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दस गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
उधर उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि भरमाणी मार्ग पर घटित सूमो वाहन दुर्घटना ओवर लोडिंग के कारण घटित हुई है। जिसमें मौके पर तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दस श्रद्धालु घायल हो गए। जिनमें छह घायलों को भरमौर व चार घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस को दुर्घटना की जांच एवं आगामी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

घायलों की सूची।

1. आरती पत्नी स्वरूप निवासी पठानकोट।
2. मानव पुत्र अशोक कुमार निवासी शाह क्लोनी गांधी चौंक पठानकोट।
3. विवेक कुमार पुत्र पवन शाहीन निवासी बुलंदशहर पठानकोट।
4. सौरभ पुत्र सुमन कुमार निवासी पटेल चौंक पठानकोट।
5. राजेश पुत्र राम निवासी पटेल चौंक पठानकोट।
6. विशाल कुमार निवासी पठानकोट।
7. शिखा पुत्री राजकुमार निवासी पठानकोट।
8. राहुल पुत्र बलजीत निवासी ढांगू पीर पठानकोट।
9. आशीष पुत्र गुड्डू निवासी गांव मंत्नी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश।
10. गौरव पुत्र राजेश कुमार निवासी पठानकोट।

मृतकों की सूची
1. नेहा पुत्री जनक निवासी जिला पठानकोट।
2. दीक्षा पत्नी राजेश निवासी पटेल चौंक पठानकोट।
3. लाठी निवासी पटेल चौंक पठानकोट।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मिशन रैड स्काई के अंतर्गत नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवा रहे बेरोजागर लोगों को बनाया जाएगा आत्म निर्भर: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने इस प्रोजैक्ट को सफलतापूर्वक चलाने संबंधी जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक कहा, हर रैड स्काई अधिकारी ओ.ओ.ए.टी सैंटरों में करेगा 10 बेरोजगार लोगों की पहचान घर-घर...
article-image
पंजाब

अंबेडकर भवन गढ़शंकर में नि:शुल्क मैडीकल जांच कैंप आयोजित

गढ़शंकर: 25 जुलाई: डा. बी.आर. अंबेडकर भवन गढ़शंकर में गौतम बुद्ध चैरीटेबल डिस्पैंसरी में नि:शुल्क मैडीकल जांच कैंप आयोजित किया गया। इस मैडिकल कैंप में मैडिकल माहिर डा. निर्मल कुमार तथा रोग विशेषज्ञ डा....
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन भव्य शोभा यात्रा का आयोजन : 8 मार्च तक चलेगा श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ: स्वामी प्रशोत्तम वशिष्ट

गढ़शंकर । शिव योगी आश्रम कोकोवाल मजारी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वष की तरह श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभांरभ हुया है और श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 8...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पत्नी कमाऊ हो तो भी पति को करना होगा बच्चे का भरण-पोषण – हाईकोर्ट

चंडीगढ़।  पत्नी पर्याप्त कमाई कर रही हो तब भी पति बच्चों के लिए गुजारा भत्ता से इन्कार नहीं कर सकता है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरुग्राम की फैमिली कोर्ट के गुजारा भत्ता आदेश के खिलाफ...
Translate »
error: Content is protected !!