माहिलपुर , 22 अगस्त : एसएसपी होशियारपुर को 4-7-2024 को एक लिखित शिकायत रशलीन बैंस पुत्री दलजीत सिंह निवासी बरखिलाफ शरणदीप सिंह शेरगिल पुत्र बख्शीश सिंह निवासी गांव चेता डाकघर फराला पुलिस स्टेशन बहराम तहसील बंगा दहेज की मांग कारण मार-पीट व अमानवीय व्यवहार संबंधी दी थी। जिसकी इनकवारी उप कप्तान पुलिस उपमंडल गढ़शंकर द्वारा की गई थी और शरणदीप सिंह शेरगिल पुत्र बख्शीश सिंह गांव चेता (फराला) के खिलाफ थाना माहिलपुर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दहेज़ की मांग को लेकर मार-पीट व अमानवीय व्यवहार करने पर मामला दर्ज
Aug 22, 2024