दातर दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को नवांशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार : पूछताछ में 14 वारदातों को दिया अंजाम, तीन मामले दर्ज 

by
एक आरोपी घर वालों के लिए गया है इटली परंतु जालंधर में किराए के मकान में रहकर गैंग के साथ करता रहा लूटपाट
नवांशहर, 25 सितंबर –  जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बने मोटरसाइकिल लुटेरे के गिरोह को सीआईए स्टाफ की मदद से काबू कर लिया गया। आरोपियों पर जिले में तीन लूट के मामले पहले ही दर्ज है। पूछताछ के दौरान कुल 14 वारदातें करने की बात कबूली है, 11  लोगों ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिनके बारे में पुलिस अब जानकारी जुटा रही है। एसपी(डी) डॉ मुकेश कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गांव भान मजारा निवासी नंदलाल ने थाना सदर पुलिस को बताया कि वह 21 सितंबर को अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर लंगड़ोआ बस अड्डे पर खड़ी अपनी बेटी को लेने के लिए गए थे, वापस आते हुए गांव की एक नहर के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात नौजवानों ने उन्हें घेर लिया तथा दातार के बल पर उनकी बेटी का पर्स छीन लिया जिसमें करीब 1600 रुपए तथा उसके जरूरी कागजात थे। उन्होंने अपने तौर पर खोज की तो पता चला कि उनकी बेटी का पर्स गांव सोना निवासी हरकीरत सिंह, जसपाल सिंह भारटा खुर्द, जसप्रीत सिंह ने छीना है। इस संबंध में थाना सदर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए व्यक्तियों को काबू कर उनके खिलाफ धारा 307, 3 (5), 317 (2) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।आरोपी हरकीरत सिंह व जसपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का एक-एक मामला दर्ज है।उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात के दौरान छिना गया मोबाइल फोन किसे बेचते थे, इसकी भी जांच की जा रही है। इससे पहले गांव बैरसियां के पास सास बहू को स्कूटी से धक्का देकर गिराने और पर्स छीनने की वारदात भी इन्हीं लुटेरों ने की थी, जिसमें स्कूटी पर ही सवार एक मासूम बच्चे का बाजू भी फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने बताया कि भारटा खुर्द निवासी आरोपी जसप्रीत सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने घर वालों व रिश्तेदारों में बताया हुआ है कि वह इस समय इटली में रह रहा है, लेकिन वह जालंधर में किराए का मकान लेकर रहता था तथा रोजाना वारदात करने के लिए नवांशहर आता था तथा शाम को फिर से जालंधर चला जाता था। उन्होंने बताया कि बैरसियां, दुपालपुर और भान मजारा गांव में दातार दिखाकर हजारों का कैश तथा मोबाइल की इन तीनों आरोपियों ने लूट की है। नवांशहर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मानयोग अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या, खेल ग्राउंड में मिला शव : पंजाब पुलिस के सिपाही सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज

सरदूलगढ़। क्षेत्र के गांव खैरा खुर्द में बीते मंगलवार की रात को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 38 वर्षीय राधे श्याम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार की अल सुबह करीब...
article-image
पंजाब

पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को शहादत दिवस पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष कटारिया ने पुष्प अर्पित किए गए

गढ़शंकर – भारत के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को उनकी शहादत की वर्षगांठ के अवसर पर याद किया गया। इस समारोह को संबोधित करते हुए गढ़शंकर युवा...
article-image
पंजाब

अकाली-भाजपा गठबंधन का फैसला हाईकमान करेगी : हरजीत ग्रेवाल

राजपुरा : भारतीय जनता पार्टी की जब से केंद्र में सरकार आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से देश तेजी से तरक्की की राह पर दौड़ रहा है, वहीं विदेशों में भी भारत...
Translate »
error: Content is protected !!