दातर दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को नवांशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार : पूछताछ में 14 वारदातों को दिया अंजाम, तीन मामले दर्ज 

by
एक आरोपी घर वालों के लिए गया है इटली परंतु जालंधर में किराए के मकान में रहकर गैंग के साथ करता रहा लूटपाट
नवांशहर, 25 सितंबर –  जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बने मोटरसाइकिल लुटेरे के गिरोह को सीआईए स्टाफ की मदद से काबू कर लिया गया। आरोपियों पर जिले में तीन लूट के मामले पहले ही दर्ज है। पूछताछ के दौरान कुल 14 वारदातें करने की बात कबूली है, 11  लोगों ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिनके बारे में पुलिस अब जानकारी जुटा रही है। एसपी(डी) डॉ मुकेश कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गांव भान मजारा निवासी नंदलाल ने थाना सदर पुलिस को बताया कि वह 21 सितंबर को अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर लंगड़ोआ बस अड्डे पर खड़ी अपनी बेटी को लेने के लिए गए थे, वापस आते हुए गांव की एक नहर के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात नौजवानों ने उन्हें घेर लिया तथा दातार के बल पर उनकी बेटी का पर्स छीन लिया जिसमें करीब 1600 रुपए तथा उसके जरूरी कागजात थे। उन्होंने अपने तौर पर खोज की तो पता चला कि उनकी बेटी का पर्स गांव सोना निवासी हरकीरत सिंह, जसपाल सिंह भारटा खुर्द, जसप्रीत सिंह ने छीना है। इस संबंध में थाना सदर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए व्यक्तियों को काबू कर उनके खिलाफ धारा 307, 3 (5), 317 (2) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।आरोपी हरकीरत सिंह व जसपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का एक-एक मामला दर्ज है।उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात के दौरान छिना गया मोबाइल फोन किसे बेचते थे, इसकी भी जांच की जा रही है। इससे पहले गांव बैरसियां के पास सास बहू को स्कूटी से धक्का देकर गिराने और पर्स छीनने की वारदात भी इन्हीं लुटेरों ने की थी, जिसमें स्कूटी पर ही सवार एक मासूम बच्चे का बाजू भी फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने बताया कि भारटा खुर्द निवासी आरोपी जसप्रीत सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने घर वालों व रिश्तेदारों में बताया हुआ है कि वह इस समय इटली में रह रहा है, लेकिन वह जालंधर में किराए का मकान लेकर रहता था तथा रोजाना वारदात करने के लिए नवांशहर आता था तथा शाम को फिर से जालंधर चला जाता था। उन्होंने बताया कि बैरसियां, दुपालपुर और भान मजारा गांव में दातार दिखाकर हजारों का कैश तथा मोबाइल की इन तीनों आरोपियों ने लूट की है। नवांशहर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मानयोग अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

विदेश भेजने के लिए 12 लाख की ठगी करने के आरोप में पिता-पुत्र पर केस दर्ज।

दसूहा : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में दसूहा पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान सुखवीर सिंह पुत्र भूपिदर सिंह व भूपिदर सिंह पुत्र...
article-image
पंजाब

आप नेता चन्नी ने अपना जन्मदिन छायादार पौधे रोप कर मनाया।

 गढ़शंकर  – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पर्यावरणविद् चरणजीत सिंह चन्नी ने विभिन्न गांवों में रहने वाले अपने दोस्तों से फल और छायादार पेड़ लगवाकर अपना जन्मदिन मनाया। बता दें कि चरणजीत...
article-image
पंजाब

बिजली के लग रहे लंबे कटों से बीत क्षेत्र के लोगों में हाहाकार

गढ़शंकर, दिसंबर 27: बीत भलाई कमेटी ( बीत क्षेत्र) का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां पावरकॉम के एक्सियन सुमीत धवन से उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र सौंपा कर मांग...
article-image
पंजाब

खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 : तैराकी, फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन व बास्केबाल में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

डिप्टी कमिश्नर ने जिला स्तरीय तैराकी मुकाबलों की करवाई शुुुरुआत होशियारपुर, 30 सितंबर: ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ खेल मुकाबलों के दूसरे दिन आज जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने...
Translate »
error: Content is protected !!