दिनदिहाड़े गढ़शंकर शहर के वीच तेजधार हथियारों से लैस हमलावर गुरप्रीत सिंह के घर में घुसे और निर्मम तरीके से आधा दर्जन जगह से काटा, गुरप्रीत की अस्पताल में मौत

by

गढ़शंकर ( होशियारपचर) रंजिश के चलते गढ़शंकर के बार्ड बारह में दिनदिहाड़े सुवह नौ वजे तेजधार हथियारों से लैस आधा दर्जन युवक दर्जन महिंद्र कौर के घर में घुसे और महिंद्र कौर के बेटे गुरप्रीत सिंह को तेजधार हथियारों से निर्मम तरीके से जगह जगह से काट डाला। जिसे सिवल अस्पताल गढ़शंकर में उपचार के लिए ले जाया गया तो वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिवल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया। वहां से गुरप्रीत की ज्यादा गंभीर हालत को देखते हुए आगे रैफर कर दिया तो गुरप्रीत को होशियारपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया । वहां पर डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर आधा दर्जन से ज्यादा तेजधार हथियारों के काटे जाने से गहरे घाव थे।
गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनी पुत्र चरनजीत सिंह निवासी बार्ड नंबर बारह अपने घर में सुवह सवा नौ वजे सो रहा थी और गुरप्रीत सिंह का मामा हरकमल सिंह वहां ही बैठा था। उसकी माता महिंद्र कौर उर्फ रानी और उसकी बड़ी बहन काम पर कहीं गई हुई थी। दूसरी बहन रसोई में काम कर रही थी तो अचानक आधा दर्जन तेजधारों हथियारों से लैस होकर घर में घुसे, गेट अंदर से बंद किया और सीधे गुरप्रीत सिंह के कमरे में गए और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर कान और गले के वीच किसी बड़े तेजधार हथियार से हमला करने के बाद वाजू, हाथ व सिर सहित आधा दर्जन शरीर के अंगों के विभिन्न हिस्सों पर तेजधार हथियारों से काटा और फरार हो गए। परिवारिक सदस्यों ने लोगो की सहायता से गुरप्रीत सिंह सोनी को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में उपचार के लिए पहुंचाया। वहां डाकटरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिवल अस्पताल होशियारपुर के लिए रैफर कर दिया। सिवल अस्पताल होशियारपुर से डाकटरों ने गुरप्रीत सिंह गंभीर हालत के चलते होशियारपुर के ही एक अस्पताल में रैफर कर दिया। वहां डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संकरी गलियों से हमलावर आए और युवक का काटा फरार, पुलिस की कार्यशैली पर स्वाल: दिनदिहाड़े सुवह नौ वजे शहर के केंद्र में संकरी गलियों में स्थित गुरप्रीत सिंह को उसके घर में ही निर्मम तरीके से काट कर संकरी गलियों से फरार होने से पुलिस की कार्यशैली पर स्वालिया निशान तो उठ रहे है। अव पुलिस एक बार फिर लीक पीटते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताविक पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। गुरप्रीत सिंह एक मामले में जेल से जमानत पर आया हुया था।
महिंद्र कौर : कुछ युवकों ने गुरप्रीत सिंह के साथ झगड़ा किया था तो मामला पुलिस के पास पहुंचा था लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। अगर पुलिस ने उकत घटना को गंभीरता से लिया होता तो आज गुरप्रीत सिंह हमारे वीच होता।
एएसपी तुषार गुप्ता : घटना की जांच गहनता से की जा रह है। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
फोटो 131 गुरप्रीत सिंह की फाईल फोटो, तेजधार हथियारों से कटने के घाव और घर की तस्वीर, एएसपी तुषार गुप्ता व एसएचओ ईकबाल सिंह मामले की जांच के दौरान बात करते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

DC Aashika Jain Shares Vision

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 05 : In an exclusive interaction with senior journalist and educationist Sanjiv Kumar, Deputy Commissioner of Hoshiarpur, Ms. Aashika Jain, IAS, shared her dynamic vision for the all-round development of the district....
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

अमेरिका में पंजाब की महिला के चेहरे पर मारी7 गोलियां, मौत : 19 वर्षीय के लड़के ने दिया हत्या को अंजाम

न्यू जर्सी  :   न्यू जर्सी के कार्टरेट में एक आवासीय इमारत के बाहर 19 वर्षीय भारतीय मूल के लड़के ने एक पंजाब की महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई और...
article-image
पंजाब

जनहित में मेहनत व ईमानदारी के साथ काम करें अधिकारी: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश होशियारपुर, 05 अगस्त : कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें...
Translate »
error: Content is protected !!