दिनदिहाड़े गढ़शंकर शहर के वीच तेजधार हथियारों से लैस हमलावर गुरप्रीत सिंह के घर में घुसे और निर्मम तरीके से आधा दर्जन जगह से काटा, गुरप्रीत की अस्पताल में मौत

by

गढ़शंकर ( होशियारपचर) रंजिश के चलते गढ़शंकर के बार्ड बारह में दिनदिहाड़े सुवह नौ वजे तेजधार हथियारों से लैस आधा दर्जन युवक दर्जन महिंद्र कौर के घर में घुसे और महिंद्र कौर के बेटे गुरप्रीत सिंह को तेजधार हथियारों से निर्मम तरीके से जगह जगह से काट डाला। जिसे सिवल अस्पताल गढ़शंकर में उपचार के लिए ले जाया गया तो वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिवल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया। वहां से गुरप्रीत की ज्यादा गंभीर हालत को देखते हुए आगे रैफर कर दिया तो गुरप्रीत को होशियारपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया । वहां पर डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर आधा दर्जन से ज्यादा तेजधार हथियारों के काटे जाने से गहरे घाव थे।
गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनी पुत्र चरनजीत सिंह निवासी बार्ड नंबर बारह अपने घर में सुवह सवा नौ वजे सो रहा थी और गुरप्रीत सिंह का मामा हरकमल सिंह वहां ही बैठा था। उसकी माता महिंद्र कौर उर्फ रानी और उसकी बड़ी बहन काम पर कहीं गई हुई थी। दूसरी बहन रसोई में काम कर रही थी तो अचानक आधा दर्जन तेजधारों हथियारों से लैस होकर घर में घुसे, गेट अंदर से बंद किया और सीधे गुरप्रीत सिंह के कमरे में गए और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर कान और गले के वीच किसी बड़े तेजधार हथियार से हमला करने के बाद वाजू, हाथ व सिर सहित आधा दर्जन शरीर के अंगों के विभिन्न हिस्सों पर तेजधार हथियारों से काटा और फरार हो गए। परिवारिक सदस्यों ने लोगो की सहायता से गुरप्रीत सिंह सोनी को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में उपचार के लिए पहुंचाया। वहां डाकटरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिवल अस्पताल होशियारपुर के लिए रैफर कर दिया। सिवल अस्पताल होशियारपुर से डाकटरों ने गुरप्रीत सिंह गंभीर हालत के चलते होशियारपुर के ही एक अस्पताल में रैफर कर दिया। वहां डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संकरी गलियों से हमलावर आए और युवक का काटा फरार, पुलिस की कार्यशैली पर स्वाल: दिनदिहाड़े सुवह नौ वजे शहर के केंद्र में संकरी गलियों में स्थित गुरप्रीत सिंह को उसके घर में ही निर्मम तरीके से काट कर संकरी गलियों से फरार होने से पुलिस की कार्यशैली पर स्वालिया निशान तो उठ रहे है। अव पुलिस एक बार फिर लीक पीटते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताविक पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। गुरप्रीत सिंह एक मामले में जेल से जमानत पर आया हुया था।
महिंद्र कौर : कुछ युवकों ने गुरप्रीत सिंह के साथ झगड़ा किया था तो मामला पुलिस के पास पहुंचा था लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। अगर पुलिस ने उकत घटना को गंभीरता से लिया होता तो आज गुरप्रीत सिंह हमारे वीच होता।
एएसपी तुषार गुप्ता : घटना की जांच गहनता से की जा रह है। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
फोटो 131 गुरप्रीत सिंह की फाईल फोटो, तेजधार हथियारों से कटने के घाव और घर की तस्वीर, एएसपी तुषार गुप्ता व एसएचओ ईकबाल सिंह मामले की जांच के दौरान बात करते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रहस्यमई स्थिति में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद 

गढ़शंकर, 17 जून : आज सुबह गांव इब्राहिमुपर नहर के पास से गाड़ियों में से एक अज्ञात व्यक्ति का रहस्यमयी स्थिति मे शव बरामद हुआ। शव संबंधी सूचना गांव इब्राहिमपुर के सरपंच बलदीप सिंह...
article-image
पंजाब

पटाखों की बिक्री के लिए 57 अस्थायी लाइसेंस किए जारी : जिले से 782 प्रार्थना पत्र हुए थे प्राप्त, वीडियोग्राफी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से ड्रा निकाल कर जारी किए गए लाइसेंस

होशियारपुर, 02 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने इस वर्ष दीवाली के त्यौहार के दौरान परचून में पटाखे बेचने संबंधी ड्रा के माध्यम से जिले में 57 अस्थायी लाइसेंस जारी किए हैं। आज...
article-image
पंजाब , समाचार

39 श्रद्धालू घायल, पंद्रह गढ़शंकर सिवल अस्पताल में उपचारधीन, दो पीजीआई रैफर, 22 प्राथमिक ईलाज के बाद घर भेजे : खुरालगढ़ साहिब में श्रद्धालुओं से भरी बस व टैम्पों अनियंत्रित होकर खाई व खड्ड में गिरे

गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब व चरण छो गंगा में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं से भरी बस व टैप्मो अनियंत्रित होकर खाई व खड्ड में गिरने  39 श्रद्धालू घायल हो...
Translate »
error: Content is protected !!