चंडीगढ़ : गौतम मल्होत्रा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। मल्होत्रा को बुधवार को पकड़ा गया। इस मामले में बुधवार को ये दूसरी गिरफ्तारी है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम में ईडी ने पंजाब के कारोबारी गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। गौतम मल्होत्रा पंजाब के ओएसिस ग्रुप के चेयरमैन हैं और पूर्व अकाली विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। गौतम मल्होत्रा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। मल्होत्रा को बुधवार को पकड़ा गया। इस मामले में बुधवार को ये दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले सीबीआई ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया था।