होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा है कि ज्यों ज्यों दिल्ली विधान सभा के चुनाव नजदीक आ रहें है बढ़ रही चुनावी सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी तथा केजरीवाल हर साम,धाम तथा दंड भेद का उपयोग करके चुनावों को जीतने के प्रयास में हैं। राजनीति की सभी मर्यादायों को तांक पर रख के केजरीवाल ने विपक्षी पार्टयों के प्रमुख लोगों की जासूसी पंजाब सरकार के जरिये करवानी शुरू की हैं। जिसकी शिकायत कांग्रेस के एक नेता ने दिल्ली एल.जी को की ,वह अति निंदनीय हैं। दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए प्रति महीना देने का वायदा भी गले नहीं उतरता क्योंकि पहले इसी तरह पंजाब की महिलाओं से धोखा करके उन्हें 1000 रुपए प्रति महीना देने का लालच देकर आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार तो बना ली , परन्तु सरकार बनने के बाद ठेंगा दिखा दिया। अब तक पंजाब की हर महिला भगवंत मान तथा केजरीवाल से 36000 रुपए उन के वायदे के अनुसार लेने की हकदार बन चुकी हैं। परन्तु किसी को फूटी तक नहीं मिली। पंजाब की तरह ही दिल्ली की वित्तिय हालत पहले से आम आदमी पार्टी की सरकारों के कुप्रबंधन के कारण खस्ता हो चुकी हैं ऐसे में 2100 रुपए प्रत्येक महिला को प्रति महीने देना सरकारी खजाने से सम्भव नहीं हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कर्जे की गठड़ी दिन प्रति दिन भारी हो रही हैं तथा पंजाब की तरक्की के सभी मार्ग बंद हो चुके हैं ऐसे हलात में दिल्ली के एल.जी द्वारा केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी के खिलाफ 2100 रुपए देने के वायदे के सम्बन्ध में जाँच बैठाना एक सराहनीय कदम हैं। श्री सूद में कहा केजरीवाल एन्ड कंपनी पर एक और गंभीर आरोप लगा हैं कि पंजाब में सरकार होने का नजायज लाभ उठाने हुए करोड़ां रुपए आम आदमी पार्टी पंजाब से दिल्ली को चुनावों में खर्च करने के लिए भिजवाए जा रहे हैं। जिसका संज्ञान एल.जी दिल्ली ने लेकर जांच बैठा दी है। अगर यह आरोप सही पाए जाते है तो केजरीवाल एंड कंपनी कही मुँह दिखाने योग्य नहीं बचेगी ।
दिल्ली एल.जी द्वारा जारी जांच के आदेश सराहनीय : विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की चालाकियों से गुमराह नहीं होंगे दिल्ली वासी : तीक्ष्ण सूद
Dec 28, 2024