गढ़शंकर। सयुंक्त किसान र्मोचा दुारा तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे लगातार धरने के 343 वें दिन सुच्चा सिंह सतनौर की अगुआई में धरना लगाया गया। कामरेड दर्शन सिंह मट्टू शिगारा राम भज्जल, बीबी सुभाष मट्टू, मास्टर हंस राज, बलदेव राज बढ़ेसरों ने कहा कि सयुंक्त किसान र्मोचे दुारा दिल्ली बार्डरों पर चल रहे धरने को एक वर्ष 26 नवंबर को गढ़शंकर में रोष दिवस मनाया जाएगा। 29 नवंबर को संसद की और मार्च में शामिल होने के लिए गढ़शंकर से भारी गिणती में किसान जाएगे। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से चल रहे संघर्ष के बावजूद सरकार किसानों की मागों पर कोई ध्यान नहीं दे रही। इसके उल्ट कारपोरेट घराणों को देश के बड़े बड़े अदारे को वेच रही है। इस समय डा. जोगिंद्र सिंह कुल्लेवाल, कशमीरी लाल, गुरमेल सिंह कलसी, गुरदियाल सिंह मट्टू, सुरजीत सिंह कुल्लेवाल, होशियार सिंह गोल्डी, हरनेक सिंह गोलियां, नानक चंद सतनौर, राज कुमार सतनौर, मनजीत सिंह पारोवाल, हुस्न लाल बिल्ड़ों आदि मौजूद थे।
दिल्ली बार्डरों पर चल रहे धरने को एक वर्ष 26 नवंबर को गढ़शंकर में रोष दिवस मनाया जाएगा
Nov 16, 2021