दीप शिखा कौशल ने छात्राओं को स्वयं यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई

by
सड़क सुरक्षा अभियान के 26वें दिन तीन कार्यक्रम आयोजित
ऊना, 12 फरवरी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 26वें दिन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं एनजीओ हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या राजकीय महाविद्यालय, कोटला खुर्द ऊना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, ऊना रमेश चंद कटोच ने कहा कि सड़क पर पैदल व वाहन चलाते समय सभ्य व्यवहार एवं रवैया अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय हुडदंगबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने डिप्पर, हैल्मेट, सुरक्षा बेल्ट आदि के महत्व सहित आवश्यक यातायात नियमों बारे अवगत करवाया।
हिमात्कर्ष महाविद्यालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप शिखा कौशल ने सड़क सुरक्षा एहतियातों को नारी समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया एवं उन्होंने छात्राओं को स्वयं यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से पूजा कपिला, रमा कंवर, कविता गोयल, ममता पठानिया, नीना कुमारी सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं भी उपस्थित रहीं।
इसके अतिरिक्त होंडा सैंटर ऊना में एआरटीओ सचिन्द्र चैधरी ने पाॅवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन से उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा पर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। आरटीओ और एमवीआई द्वारा ड्राईविंग टेस्ट के दौरान लाईसेंस आवेदकों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी गई और आहवान किया कि इन सुरक्षा नियमों को केवल नियम न समझें बल्कि इनको अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाकर स्वयं और अन्यों की जीवन रक्षा में अपनी पूर्ण सहभागिता दें।
खेल गतिविधियों से किया यातायात नियमों बारे जागरुक
अभियान के तहत परिवहन विभाग एवं युवा सेवाएं व खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा स्टेडियम, ऊना में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ डाॅ एस के बंसल तथा हाॅकी व फुटबाल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा बारे जागरूक किया गया तथा खिलाड़ियों को टी-शर्ट भी वितरित की गई। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ऊना कुलदीप शर्मा, कोच चंद्रमोहन, आशीष सेन, संजय कुमार, प्रिंस पठानिया भी उपस्थित थे। खेल प्रतियोगिता के सम्मापन समारोह में खिलाड़ियों को ’सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ संस्कृति को विकसित किए जाने के उद्देश्य से कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा पोस्टर सामग्री व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए और आहवान किया कि युवा शक्ति सड़क यातायात नियमों के प्रति सचेत, गंभीर एवं जागरूक होकर अपनी अह्म सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गुम्मर School में टैबलेट वितरण समारोह किया आयोजित : राज्य में 10540 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट, विभिन्न विद्यालयों में 300 स्मार्ट क्लास रूम भी होंगे निर्मित: MLA संजय रत्न

राकेश शर्मा , ज्वालामुखी/तलवाड़ा,  2 जनवरी :   राज्य में श्रीनिवास रामानुज योजना के तहत 10540 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे ताकि मेधावी विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। यह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चम्बा के भरमौर में जिंदा जला मजदूर : लाहल गांव में दो मंजिला मकान राख

एएम नाथ। चम्बा :  भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत खणी के लाहल गांव में दो मंजिला स्लेटपोश मकान में लगी आग में एक व्यक्ति जिंदा जल गया है। मृतक जम्मू-कश्मीर का बताया जा रहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकगीतों में जनजीवन पर आधारित पुस्तक भेंट:— DC आबिद हुसैन सादिक बिलासपुर ने की सराहना

बिलासपुर, 21 नवंबर :   वरिष्ठ साहित्यकार रामलाल पाठक ने अपनी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “लोकगीतों में जनजीवन” वीरवार को उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

4 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना सज्जण अभी भी फरार : गिरफ्तार आरोपी चार बाइक चुराने और चोरी की दो बाइक खरीदने के मामले में संलिप्त

ऊना। टाहलीवाल से पांच फरवरी को देर रात चोरी बाइक के मामले में पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। चोर गैंग का मुख्य सरगना सज्जण अभी फरार है। गिरफ्तार...
Translate »
error: Content is protected !!