एएम नाथ। शिमला : शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कल देर शाम देशभर से आए पर्यटकों से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की पहचान इसकी संस्कृति और प्रकृति में बसती है। जो भी एक बार यहाँ आता है, वह पहाड़ों, वनों और तीर्थ स्थलों की तस्वीरों के साथ-साथ हिमाचल का अपनापन और शांति भी अपने साथ ले जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि यह अनुभव दिन-प्रतिदिन और भी बेहतर होता जाए।