गढ़शंकर : आज सीपीआईएम तहसील गढ़शंकर की जनरल बाडी की बैठक गोपाल सिंह थांदी की अध्यक्षता में हुई। जिसको जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल ने कहा कि जिस समय से देश में भाजपा की मोदी सरकार अस्तित्व में आई है, देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं महंगाई में रिकार्ड तोड़ इजाफा हुआ है एवं किसानों ने खुदकुशियां की हैं।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं और देश की संपत्ति को चहेतों को कौडिय़ों के भाव सरकार बेचने में लगी है। सभी विभागों को प्राइवेट किया जा रहा है और लोगों का ध्यान आर्थिक नीतियों से हटा कर देश में फिरकाप्रस्त जहर घोला जा रहा है। देश में अल्पसंख्यक समुदाय के आशियानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और देश के संविधान का खंडन हो रहा है। सीपीआईएम नेताओं ने कहा कि संगठन की मजबूती हेतु जनतक जत्थेबंदियों का चुनाव संबंधी रिपोर्ट तहसील सचिव हरभजन सिंह अटवाल द्वारा जारी की गई। इस मौके पर तहसील सचिव हरभजन सिंह अटवाल, दर्शन सिंह मट्टू, गुरमेश सिंह, सुभाष मट्टू, महेन्द्र कुमार, अच्छर सिंह, करनैल सिंह, शेर जंग बहादर तथा प्रेम सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।