होशियारपुर 25 सितम्बर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के उपलक्षय में पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी का जन्म 25 सितम्बर 1916 को मथुरा जिले के नगला चन्द्रभान ग्राम में हुआ था। संघ के माध्यम से ही उपाध्याय जी राजनीति में आये। डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी इस दल के महामंत्री बने। खन्ना ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वच्छ राजनीति और चरित्रवान नेतृत्व के पक्षधर थे जिसके चलते डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि यदि मुझे दो दीनदयाल मिल जाएं तो मैं भारतीय राजनीति का नक्शा बदल दूंगा। देश की एकता और प्रगति पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना था। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर नेता व कार्यकर्ता पंडित जी के नक़्शे क़दमों पर चलते हुए भारत की राजनीति को स्वच्छ बनाने और देश की एकता और प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। खन्ना ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के विचार पर मोदी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।